साईकिल रेस व नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन
घरौेंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा संस्कृति पक्ष के अंतर्गत साईकिल
पखवाड़े के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए चार
प्रकल्पों का आयोजन किया जिसमें प्रथम प्रकल्प अराईपूरा स्थिति गीता
निकेतन विद्यालय में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें शहर के जाने
माने नेत्र चिकित्सक श्री यशपाल चौहान ने अपनी सेवाये प्रदान की । इस
कैम्प में 180 के करीब बच्चों की आंखों की जांच की गई। विद्यालय के
प्रधानाचार्य अनिल राणा ने शाखा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय
प्रबंधन हर समय शाखा के लिए उपलब्ध हैं और शाखा जब चाहे जितने चाहे
अपूर्वा जुनेजा रही।
साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन
इसके साथ शाखा ने साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन नई अनाज मंडी घरौंडा
में करवाया जिसमें श्री सुभाष गुप्ता चैयरमेन नगर पालिका ने मुख्य अतिथि
के रूप में शिरकत की। श्री गुप्ता ने विजेताओं का सम्मानित करते हुए कहा
कि ऐसी प्रतियोगिताएं ज्यादा से ज्यादा कराई जानी चाहिए जिससे समाज मे
खेलो का स्तर बहुत ऊंचा उठता है । इन प्रतियोगिताओं से ही खिलाड़ी तैयार
होकर देश का व प्रान्त का नाम रोशन करते है।सीनियर वर्ग में साहिल प्रथम
दीप राठी द्वितीय , व प्रवीन तृतीय स्थान पर रहे जूनियर वर्ग में अनूप
प्रथम , सौरव द्वितीय , व विशाल तृतीय स्थान पर रहे शाखा द्वारा सीनियर
वर्ग के प्रथम विजेता को 3100 रुपये द्वितीय विजेता को 1100 रुपये
व तृतीय विजेता को 500 रुपये का पतितोषित दिया गया इसी तरह जूनियर वर्ग
में प्रथम विजेता को 2100 ,द्वितीय 1100 व तृतीय विजेता को 500 रुपए का
परितोषित दिया गया इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख नरेंद्र चावला रहे।
क्रिकेट मैच का आयोजन
शाखा द्वारा अपने तीसरे प्रकल्प में एक क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जोकि
भारत विकास परिषद घरौंडा की टीम व अग्रवाल युवा संगठन के मध्य खेला गया।
जिसमें भारत विकास परिषद की टीम ने अग्रवाल युवा संगठन की टीम को 30 रनों
से हराया। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन
और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुरेंदर सिंगला जी मौजूद रहे।उन्होंने इस मैच
के आयोजन के लिए घरौंडा शाखा की सराहना की और कहा कि इस तरह के मैच आगे
भी संस्था आयोजित करती रहे क्योंकि इस तरह के आयोजन आपस में भाईचारे की
भावना को बढ़ावा देते है।
ऑर्थोपेडिक कैम्प आयोजित
चौथे प्रकल्प के अंतर्गत नि:शुल्क ऑर्थोपेडिक कैम्प आयोजित किया गया।
जिसमें सिग्नस हॉस्पिटल से आये मशहूर ऑर्थोपेडिक डॉ दीपेन्द्र जीत सिंह
ने अपनी सेवाये दी। इस कैम्प में 102 मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस
कैम्प के प्रकल्प प्रमुख निवर्तमान अध्य्क्ष धीरज भाटिया रहे। ये कैम्प
बड़ा ही सफल रहा।
इन कार्यक्रमो में संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता,
अध्य्क्ष मोहिंदर सोनी, सचिव राहुल गर्ग व कोषाद्यक्ष वरुण गुप्ता प्रैस
सचिव संजय सचदेवा सह सचिव कपिल धीमान सहित सभी परिषद सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment