10000

Thursday, 31 August 2017

घरौंडा मे काग्रेंस को झटका




कांगे्रस युवा शहरी महासचिव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल
बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देती है।: सतीश राणा
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
कांगे्रस युवा शहरी महासचिव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बीजेपी में

शामिल हो गए है। भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने शहरी महासचिव कर्मबीर
राणा पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत किया। युवा महासचिव का
बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक झटका है। भाजपा किसान मोर्चा
के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी बहुत ही
ईमानदारी व निष्पक्ष रूप से कार्य कर रही है। जिससे लोग पार्टी की
नीतियों व कार्यप्रणाली पर विश्वास कर दूसरी पार्टियों को अलविदा कहकर
बीजेपी में शामिल हो रहे है।
गुरूवार को गांव अराईपुरा में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा
शहरी महासचिव कर्मबीर राणा अपने करीब तीन दर्जनभर समर्थकों के साथ बीजेपी
में शामिल हुए। जहां भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने
पार्टी में शामिल होने पर पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इससे
पूर्व जिला अध्यक्ष को बाइकों के लंबे काफिले के साथ कार्यक्रम तक लाया
गया। जहां कर्मबीर राणा ने अपने समर्थकों के साथ जिला अध्यक्ष का पगड़ी व
फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष सतीश राणा ने कहा कि
जब कोई व्यक्ति दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल होता है, तो एक खुशी का
अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान
सम्मान देती है। आज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी ने
विश्व में अपना नाम चमकाया है। उन्होंने कहा कि वे किसानों के हितों की
आवाज को बुलंद करने के लिए लगातार जनसम्पर्क अभियान चला रहे है और
किसानों व उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा
किसान मोर्चा की ओर से 16 सितम्बर को नई अनाज मंडी में एक रैली करेगी।
जिसमें किसानों के लिए बहुत कुछ होगा।
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कर्मबीर राणा ने कहा कि कांग्रेस में
कार्यकर्ताओं को मान-स मान नही मिल पाता और न ही उनकी बातों व समस्याओं
को सुना जाता है। जबकि बीजेपी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान स
मान देती है और पार्टी की नीतियां भी जनकल्याण कारी है। उन्होंने कहा कि
वे पार्टी में रहकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का काम
करेंगे।

प्रोजेक्ट्स की सुपरविजन की जिम्मेवारी डिपार्टमेंट के पक्के कर्मचारियों की बजाए अपने चहेतों को दी



करोडों रुपयों के प्रोजेक्ट डीसी रेट के कर्मचारियों की देखरेख में चल रहे हंै।
साईट पर चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवता पर भी लगे प्रश्न चिन्ह
            शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके कोई एक्शन नहीं लिया जाता।: सुरेन्द्र शर्मा
     अधिकारी नही दे पा रहे संतुष्टि पुर्ण जवाब 
डीसी रेट के कच्चे कर्मचारियों पर भरोसा करने की
बात किसी के गले से नहीं उतर रही।

घरौंडा :प्रवीण कौशिक
पीडब्ल्यूडी विभाग के करोडों रुपयों के प्रोजेक्ट डीसी रेट के
कर्मचारियों की देखरेख में चल रहे है। विभाग के पास पक्के सुपरवाईजर होने
के बावजूद डीसी रेट के कच्चे कर्मचारियों पर भरोसा करने की बात किसी के
गले से नहीं उतर रही। ऐसे में साईट पर चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता
पर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए है। अधिकारियों से डीसी रेट के
कर्मचारियों को बड़ी जिम्मेवारी दिए जाने के सवाल का वाजिब जवाब नहीं मिल
रहा।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करनाल कर्ण
स्टेडियम में करीब 2 करोड़ 35 लाख की लागत से स्पोट्र्स सेंटर और राजकीय
महाविद्यालय घरौंडा में अढाई करोड़ के खर्च से साईंस ब्लॉक का निर्माण
किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि विभाग के अधिकारियों ने इन
प्रोजेक्ट्स की सुपरविजन की जिम्मेवारी डिपार्टमेंट के पक्के कर्मचारियों
की बजाए अपने चहेतों को दे रखी है। विभाग के सुपरवाईजर भी मानते है कि
डी.सी. रेट के कर्मचारियों पर इतनी मेहरबानी उनके लिए दिक्कत खड़ी कर
सकती है। ऐसे में साईट पर चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवता पर भी प्रश्न
चिन्ह लग गए है। गौरतलब है कि कर्ण स्टेडियम ने चल रहा स्पोट्र्स सेंटर
का निर्माण विभाग की नाक के नीचे चल रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग के दफ्तर
से यह साईट मात्र चंद मीटर की दूरी पर है, बावजूद इसके अधिकारियों ने
अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए डीसी रेट के कर्मचारियों के हाथ में
कमान सौंप रखी है। इन प्रोजेक्ट्स के इलावा सैनिक स्कूल में चल रहे
कार्यो के देखरेख भी डीसी रेट के कर्मचारी को दी गई है।
पोस्टिंग घरौंडा, काम करनाल में-
पीडब्ल्युडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए
जेई नरेंद्र मलिक को नियुक्त किया गया है। नरेंद्र मलिक की पोस्टिंग
फिलहाल घरौंडा सब डिविजन में है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें करनाल में चल
रहे कार्यो का जि मा भी दिया गया है। ऐसा नहीं है कि विभाग के पास जेई
नहीं है, लेकिन नरेंद्र मलिक पर अफसरों की मेहरबानी डिपार्टमेंट के दूसरे
जेई को भी अखरने लगी है। दबी जुबान में कुछ जेई अब इसका विरोध भी करने लग
गये है। स्पोट्र्स सेंटर निर्माण का सुपरविजन कर रहे साईट सुपरवाईजर अमित
दहिया जेई साहब के रिश्तेदार बताए जाते है। अमित दहिया कि नियुक्ति डीसी
रेट पर हुई है, लेकिन एसडीओ गौरव कुमार को इस नियुक्ति की कोई जानकारी
नहीं है।
हम टंगेगे, अफसर दे जवाब-
स्टेडियम में बन रहे स्पोट्र्स सेंटर निर्माण की देखरेख के लिए विभाग ने
अमित दहिया के साथ महकमे के स्थाई  सुपरवाईजर सुरेन्द्र शर्मा को भी
नियुक्त किया है। सुरेन्द्र शर्मा ने कहना है कि साईट पर जेई साहब ने
अपने रिश्तेदार अमित दहिया को डीसी रेट पर लगाया है। विभाग के पास पक्के
कर्मचारी है, ऐसे में डीसी रेट के कर्मचारी क्यों लगाये गए इसका जवाब
अफसरों को देना है। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि करोड़ों रूपये के इस
प्रोजेक्ट में कुछ गड़बड़ हुई तो वे ही टंगेगे। कई बार अधिकारियों को
शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके कोई एक्शन नहीं लिया जाता।
--गौरव कुमार एसडीओ पीडब्ल्यूडी डिविजन करनाल
विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है इसलिए डीसी रेट के कर्म
चारी रखे है ।
डीसी रेट के कर्मचारियों की डिटेल डिविजन लेवल पर होगी । जब पक्के
कर्मचारी नहीं होंगे तो काम को चलाना ही पड़ता है ।
-एनके जैन एसडीओ पीडब्ल्यूडी घरौंडा सब डिविजन--
जेई नरेंद्र कुमार की पोस्टिंग घरौंडा सब डिविजन में है। विभागीय कारणों
की वजह से नरेंद्र को करनाल शहर में चल रहे कार्यो की जिम्मेवारी भी दी
गई है । उच्च अधिकारी कार्यक्षमता के अनुसार अधीनस्थ स्टाफ से काम ले
सकते है।

Wednesday, 30 August 2017

नगरपालिका घरौंडा में नपा चेयरमैन व पार्षदों की आपसी खींचतान के चलते




कई माह से नपा की बैठक नहीं, विकास कार्य हो रहे बाधित
लोगों के कार्यों की फाईलें धूल मे सनी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

जब से घरौंडा नगरपालिका मे चैयरमैन ने पद संभाला है तभी से कुछ पार्षदों

मे अन्दरखाते रोष व्याप्त पाया गया है। क्योंकि ज्यादातर पार्षद भाजपा
समर्थित बताये गये हैं। ओर नियुक्त चैयरमैन चुनाव के समय बसपा सर्मिर्थत
रहे हैं। उन्हे ही चैयरमैन बनाये जाने को लेकर कुछ कथित पार्षदों मे
अन्दरखाते रोष पनपा था। चैयरमैन भाजपा समर्थित उम्मीदवार को हरा कर आये
थे जिन्होने चैयरमैन की शपथ लेने के अगले ही दिन भाजपा का दामन थाम लिया
था। जिसका खामियाजा अब जनता को काम न होने के कारण भुगतना पड रहा है।

क्योंकि मिटिंंग नही होगी तो जनता के कार्यों पर मुहर नही लग सकती। ओर अब

उपचैयरमैन व पुर्व चैयरमैन द्वारा कई बार प्रधान पर भ्रष्ट्राचार फॅैलाने
के कथित आरोप लगाये जा चुके हैं। जिसकी एक बार भी जांच नही की गई।

नगरपालिका घरौंडा में नपा चेयरमैन व पार्षदों की आपसी खींचतान के चलते
पार्षदों  की बैठक पिछले कई माह से होने के चलते शहर की नक्शे पास होने
प्रोपर्टी चेंज की फाइलें धूल से सनी पडी हैं। जबकी नियमानुसार हर महीने
बैठक होनी चाहिये। ताकी लोगों के रूटीन के कामों मे कोई रूकावट न आये।
इसके चलते शहर के लोग आए दिन नपा के चक्कर काट कर रहे हैं,भारी परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी नही बनाई गई सब कमेटीयां:
उधर, नपा में सब कमेटी न बनाए जाने से पार्षदों में रोष है। पार्षद
प्रतिनिधि एवं पूर्व नपा चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला व नपा उपचैयरमैन कमलजीत
विर्क ने बताया कि पार्षदों का एक दल करनाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री
मनोहर लाल से मिला और सब कमेटी बनाए जाने की मांग रखी थी, इस दौरान
मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा में नपा में सब कमेटी बनाए जाने के निर्देश
जारी कर दिए गए थे, लेकिन आज तक घरौंडा में सब कमेटी नहीं बनी जिससे
पार्षदों में रोष है। सिंगला ने बताया कि सब कमेटी बनाए जाने से विकास
कार्यों में गति तेज होगी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि
सब कमेटी बनाए जाने से शहर में हो रहे विकास कार्यों पर निगाह रखी जाएगी
और अच्छी तरह से कार्य होंगे। नपा पार्षदों की आपसी खींचतान तालमेल होने
के कारण मासिक बैठक नहीं हो रही है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है।
कहते हैं पार्षद :
नपा में पांच महीने से मासिक बैठक नहीं हुई। पार्षदों की मार्च में बैठक
हुई थी, बैठक होने से शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़
रहा है। शहर में लोगों के विकास कार्यों में बाधा हो रही है। शहर में
अधिकतर नक्शे, लाइटें,सडक़ नालियां आदि विकास का नहीं हो पा रहे हैं।
वार्ड नंबर 15 के अमित जांगड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने मकान का नक्शा
पास करवाने के लिए नपा कार्यालय में दिया हुआ है। नपा कार्यालय के कई
चक्कर काट चुका हूं, जिस वजह से कार्य अधूरा पड़ा है। रमेश कश्यप ने
बताया कि चार महीने पहले नाम बदलने बारे नपा में आवेदन किया था। मासिक
बैठक होने के कारण कार्य रुका हुआ है। सामाजिक संस्थाओं की मांग है कि
आपसी खींचतान मे आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिये मासिक मिटिंग बुलानी
चाहिये।
भ्रष्ट्राचार के लगते रहे हैं आरोप:
कुछ समय पहले उप चैयरमैन कंवलजीत प्रिंस व पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र
सिंगला ने पालिका परिसर मे ही पत्रकारों के समक्ष पालिका प्रधान व
अधिकारीयों पर सरे आम ठेकेदारों से कमीशन लेने के आरोप लगााये थे। इसी
कडी मे उन्होने हाल ही मे खरीदे गये बैंचों व एक नाले मे घटिया साम्रगी
प्रयोग किये जाने की शिकायत व खरीद फरोख्त मे कमीशन लेने के आरोप प्रधान
पर जडे हैं। साथ ही नगर मे कुछ ही स्थानों पर लगाये गये ब्रेकरों मे काफी
गोलमाल है क्योंकि ये ब्रेकर टुटने शुरू हो गये हैं। ओर न ही पुरे नगर मे
ब्रेकर लगाये गये।
लोगों की मांग है कि नपा मे हाल ही मे हुये कार्यों की जांच की जाये तो
तथ्य सामने आने की पुरी सम्भावना  है। कि इन कार्यो मे कितना चूना सरकार
को लगाया गया है। लोगों का कहना है कि सरकार को घरोंडा नगरपालिका मे हुये
कार्यों की जांच करानी चाहिये। ताकी यहां हो रहे कार्यों मे हो रहे
भ्रष्टाचार की पोल खुल सके।
क्या कहते हैं, नपा अधिकारी
पार्षदों द्वारा नपा हाउस की बैठक होने के चलते कार्यों के बाधित होने के
आरोप की सच्चाई जानने के लिए नपा में तैनात बिल्डिंग इंस्पेक्टर संदीप
राठी का कहना है कि नपा कार्यालय में इस समय उनके पास शहर के लोगों की 24
फाइलें पड़ी हैं। वहीं लिपिक राजीव गोयल का भी कहना रहा  कि उनके पास 45
फाइलें प्रॉपर्टी नाम चेंज की कार्यालय में आई हुई हैं। लेकिन जब तक हाउस
की बैठक नहींं होती, कुछ नहींं हो सकता।
कहा चेयरमैन ने:
पा चेयरमैन सुभाष गुप्ता का कहना है कि सब कमेटी बनाने के लिए सरकार की
तरफ से कोई पत्र नहीं आया है, अगर सरकार की तरफ से कोई पत्र आता है तो सब
कमेटी बना दी जाएगी। नपा में मासिक बैठक बारे में उन्होंने बताया कि
पिछली बैठक में जो टेंडर पास किए गए थे पूरे नही हो सके थे इसलिए बैठक
नही की गई, अगले माह में बैठक को बुलाया जाएगा।
लोगों का कहना :
वहीं दुसरी तरफ लोगों का कहना है कि कार्य पुरे न होने के कारण जनता के
कामों को क्यों रोका जा रहा है। महीनों उनके कार्य न होने से उन्हे कितनी
परेशानीयों से गुजरना पड रहा है उसके लिये कौन जिम्मेवार है?

सिलैंडरों की बडी बडी गाडियां खडे होने से लोगों को भारी परेशानी

गाडियों की वजह से हुई दुर्घटनाओं मे तीन मौंते होने का समाचार
घरौंडा: प्रवीण कौशि
गैस प्लांट गुढा के गेट के बाहर सिलैंडरों की बडी बडी गाडियां खडे होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है जबकी प्लांट के अन्दर पार्किंग की सुविधा मौजूद हैं। कई बार इसकी शिकायत डीजीएम को भी की जा चुकी है। मगर प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंगती। इन गाडियों की वजह से हुई दुर्घटनाओं मे तीन मौंते होने का समाचार भी है।
आज इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीणों व सामाजिक संस्था ने प्रदर्शन भी किया। कोहंड से गाँव बेगमपुर की तरफ जाने वाली सडक़ पर स्थित इण्डेन गैस प्लांट के गेट के आगे बड़ी-बड़ी गाडिय़ों से जाम लगने से छुटकारा पाने के लिए गांव बेगमपुर के निवासियो ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर गांव के सामुदायिक केंद्र के पार्क में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों सुनील, भूषण व अन्यों का कहना है कि इण्डेन गैस प्लांट में पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद भी प्लांट के गेट के आगे बड़े-बड़े कैंटर खड़े रहते है, गैस प्लांट के डी.जी.एम को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
 चेतावनी दी
इसी दौरान प्रदर्शन की अगुवाही कर रहे युवा बोलेगा मंच के प्रदेशाध्यक्ष जे.पी शेखपुरा ने बताया कि गाडिय़ों के बाहर खड़े होने की वजह से हुई दुर्घटनाओं में 3 मौते हो चुकी है, आज हम यह धरना प्रदर्शन कर प्लांट के डी. जी.एम. से सडक़ पर ट्रक खड़े न करने की माँग करते है, अगर 7 दिनों तक कोई सुनवाई नही होती तो गैस प्लांट के गेट आगे प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मंच प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज हर्षित जयहिन्द, प्रदेश किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष आत्मजीत मान, सलाहकार पारस अरोड़ा, 3 गाँवो, गुढा,कोहंड, बेगमपुर, के प्रभारी सतिंदर व अन्य मौजूद रहे।




Tuesday, 29 August 2017

* प्रदेश सरकार की ओर से नियुक्त किए गए दो पार्षदों को नियुक्ति पत्र दिया

*
घरौंडा: प्रवीण कौशिक


प्रदेश सरकार की ओर से नियुक्त किए गए दो पार्षदों को नियुक्ति पत्र दिया
गया। नियुक्ति पत्र मिलने पर लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और
लड्डू बांटकर खुशी मनाई। पार्षदों ने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हल्का
विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार व्यक्त किया और कहा कि नपा के विकास कार्यो
में पूरा सहयोग देंगे। *
* प्रदेश सरकार ने लगभग दो माह पहले बीजेपी कार्यकर्ता गुलाब धीमान व पूर्व
पार्षद रजनी चुघ को पार्षद नियुक्त किया था। दोनों पार्षदों को नियुक्ति पत्र
देने के लिए नगरपालिका परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नपा
प्रधान सुभाष गुप्ता व नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने दोनों पार्षदों को नियुक्ति
पत्र देते हुए बधाई दी। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मार्किट कमेटी के चेयरमैन
रमेश बैरागी, वाइस चेयरमैन सुरेंद्र जैन, हरबंस लाल चुघ, सुदर्शन जुनेजा, पवन
जैन, रविंद्र त्यागी, ईश्वर गुप्ता, प्रमोद राणा, रमेश धीमान, रामनिवास धीमान,
सुभाष धीमान, मदन धीमान, ईश्वर धीमान, पार्षद विक्रमजीत चौहान, जयभगवान,
अमरिक, कुलदीप, ओंकार शर्मा, पंकज गुलाटी, जयनारायण, अनिल ठकराल, राजकमल आदि
ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। नपा के प्रधान सुभाष गुप्ता ने कहा कि
प्रदेश सरकार की ओर से गुलाब धीमान व रजनी चुघ को पार्षद नियुक्त किया गया था।
जिनको आज सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। नपा प्रधान ने उम्मीद जताई कि
दोनों पार्षद विकास कार्यो में सहयोग देंगे। नवनियुक्त पार्षद गुलाब धीमान व
रजनी चुघ ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे वे पूरी निष्ठा व मेहनत
से निभाएंगे। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हल्का विधायक
हरविंद्र कल्याण का आभार व्यक्त किया है।  *
* इस मौके पर नपा सचिव देवेंद्र नरवाल, एमई अक्षय कुमार, जेई नवीन कुमार,
राजीव गोयल, अशोक कुमार, गुलशन आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। *

नाले के बनाने मे घटिया साम्रगी प्रयोग करने के आरोप जडे उपप्रधान ने

बैचों व स्पीड ब्रेकर की खरीद फरोख्त मे भ्रष्ट्राचार होने का अंदेशा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

घरौंडा नगरपालिका के उप-चेयरमैन कंवलजीत व पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला
ने 23-08-17 को सचिव नपा को लिखे गए पत्र में जीटीरोड पर मस्जिद से थाने
तक बन रहे नाले में घटिया सामग्री प्रयूक्त किये जाने के आरोप लगाए हैं।।
नपा में दर्ज 1143 दिनांक 23,08,17 के पत्र में कहा गया है कि इस नाले
में इस्तेमाल की जा रही सामग्री दोयम दर्जे की है। मसाले में रेत का
ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की
है। व ठेकेदार की पेमेंट रोकने की मांग की है।
अवैध कालोनियों पर खर्चा-
वही दूसरी तरफ चर्चा है कि अवैध कॉलोनीज में नपा सडक बना कर पैसा खर्च कर
सरकार को चुना लगा रही है।। अपने चहेतों के वार्डो में अवैध रूप से पैसा
लगाने की जांच की मांग सामाजिक संस्थाओं द्वारा मंख्यमंत्री  को किये
जाने की चर्चा है।
दुसरी तरफ घरोंडा की गलियों मे बिछााये जा रहे बैंचों को लेकर भी
नगरपालिका संछेह के घेरे मे हें। इन बैंचों की खरीद फरोख्त मे भी पूर्व
चैयरमैन सुरेन्द्र सिंगला ने एक विडियो सोशल मिडिया पर जारी कर नपा
प्रधान पर रिश्वत लेने के आरोप लगाये हैं। बैंचो की हालत इतनी खस्ता है
कि बैंच टुट चुके हैं। चर्र्चा  है कि इन बैचों मे घटिया साम्रगी का
प्रयोग किया गया है। जिसके कारण ये मात्र कुछ दिनों मे ही टुटने शुरू हो
गये। यही हाल हाल ही मे घरौंडा मे लगाये गये स्पीड ब्रकों का भी है।
सामाजिक संस्थाओं की मांग -
इन बैंचों, स्पीड ब्रेकर की जांच के अलावा नाले मे प्रयोग की जा रही
साम्रगी की जांच करवाई जाये। जिसके कारण सरकार के पैसे को भारी चूना
लगाया जा रहा है। व इन कार्योंं मे हो रहे भ्रष्ट्राचार होने का अंदेशे
की बू आ रही है।

गूगा नवमी के पर्व पर मेले व विशाल भंडारे का आयोजन




घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गूगा नवमी के पर्व पर रेलवे रोड स्थित गूगा माड़ी पर एक मेले व विशाल
भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए नगरखेड़ा कमेटी की ओर से सभी
तैयारियां पूरी कर ली है।
गूगामाड़ी पर हरवर्ष गूगा नवमी के दिन मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता
है। जिसमें दूर दराज के श्रद्धालु गूगा माडी पर मत्था टेक मन्नतें मांगते
है। इस वर्ष भी 30 अगस्त को गूगा नवमी पर मेले का आयोजन होगा। साथ ही दो
दिवसीय विशाल भंडारा भी लगाया जाएगा। कमेटी सदस्य चरण सिंह राणा व भंवर
सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गूगा नवमी पर शहर व आस पास के
भारी सं या में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए पहुंचते है। मेले की सभी
तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले के साथ साथ दो दिन तक विशाल भंडारा भी
लगाया जाएगा।

सजा के बाद शहर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सीबीआई कोर्ट ने दोषी बाबा गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद शहर व आस-पास
के ग्रामीण क्षेत्रों में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। स्कूल-कॉलेज
खुलने के साथ-साथ प्रदेश में बस, रेल व इंटरनेट सेवाएं भी बहाल हो चुकी
है। जिसके बाद लोग राहत की सांस महसूस कर रहे है। लोगों का कहना है कि
शहर व आस-पास के क्षेत्र में पूरी तरह से शांति का माहौल है और सेवाएं
बहाल होने से बहुत बड़ी राहत मिली है।
साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसले के चलते
पूरे प्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से रेल, बस, स्कूल-कॉलेज, सरकारी द तर
के कार्यो को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया था। साथ ही 24 अगस्त को ही
प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी प्रतिबंद लगा दिया गया था। क्षेत्र
में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार लैग
मार्च कर रहा था। साथ ही शहर के मु य मार्गो व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा
के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। 28 अगस्त को रोहतक की सुनारिया
जेल में सीबीआई कोर्ट ने दोषी बाबा को सजा सुनाई। जिसके बाद प्रतिबंदित
सेवाओं को बहाल किया गया। जिसके बाद स्कूल, कॉलेज व सरकारी द तरों में
कामकाज सुचारू हुआ। गलियों में बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिए, तो वहीं
स्कूलों में बच्चें अपनी क्लास अटेंड कर रहे है। बाजारों में काफी हलचल
बढ़ी और सडक़ों पर सरकारी बसें व प्राइवेट स्कूलों की बसें दौड़ती दिखाई
दी।
बाजारों में भी रौनक लौटी-
 स्थानीय निवासी संदीप कुमार, राजेंद्र सिंह बसताड़ा, प्रवीन कुमार,
प्रदीप कुमार सैनी, धर्मबीर सिंह, सतबीर कुमार, राममेहर, प्रवेश कुमार व
मदन लाल आदि का कहना है कि बाबा के दोषी करार किए जाने पर पंजाब व
हरियाणा में भडक़ी हिंसा से दहशत का माहौल पैदा हो गया था, लेकिन बाबा को
सजा सुनाने के बाद स्थिति सामान्य है। स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफतर खुल
चुके है। बाजारों में भी रौनक लौट आई है। सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए गए
है। लोग काफी खुश दिखाई दे रहे है।
पांच दिन बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवा-
मंगलवार को लगभग साढ़े 11 बजे मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हुई तो मोबाइल
यूजरों ने राहत की सांस ली। पिछले पांच दिनों से बिना इंटरनेट के जीवन
व्यतीत कर रहे युवाओं में एक नई ऊर्जा सी देखने को मिली। गली-चौराहों व
कॉलेजों में युवा मोबाइल पर लगे दिखाई दिए। युवाओं की माने तो इंटरनेट के
बिना टाईम पास होना बहुत ही मुश्किल है।
कुछ नाके हटाए, लेकिन जारी है निगरानी-
शांति व्यवस्था के बाद पुलिस ने कुछ स्थानों से नाकेबंदी हटा ली है।
लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी पुलिस तैनात है। पुलिस हर स्थिति पर अपनी
नजर बनाए हुए है। शहर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके
लिए पुलिस गश्त कर रही है। थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह का कहना है कि
क्षेत्र में शांति है। पुलिस तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
पुलिस की ओर गश्त की जा रही है।

जिला पार्षद की गिरफ्तारी के विरोध में थाने पर पथराव कर हाईवे को जाम करने के मामले में

ग्रामीणों पर दर्ज किए गए मामलों का पटापेक्ष कराने की गुहार
घरौंडा: प्रवीण कौशिक


जिला पार्षद की गिरफ्तारी के विरोध में थाने पर पथराव कर हाईवे को जाम करने के मामले में गांव पूंडरी के ग्रामीणों हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण से उनके निवास स्थान कल्याण फार्म हाउस पर मिले। ग्रामीणों पर दर्ज किए गए मामलों का पटापेक्ष कराने की गुहार लगाई। हलका विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।  
बता दें कि गांव पूंडरी में बिजली मीटर लगाने का विरोध करने व अन्य मामलें में  जिला पार्षद दीपक त्यागी व अन्य ग्रामीणों  के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हुआ था। पुलिस ने 18 अगस्त को जिला पार्षद दीपक त्यागी को नई अनाज मंडी से गिर तार कर लिया था। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर हाईवे पर जाम लगा दिया था। जाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा था। जिससे  हाईवे पर वाहनों की ल बी लाईन लग गई थी। पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए हलका लाठीचार्ज करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने लगभग 30 लोगों के नामजद व 450 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। 22 अगस्त को ग्रामीणों पर दर्ज हुए मामलों को वापिस कराने के लिए गांव में एक पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें हलका विधायक हरविंद्र कल्याण से मिलने के लिए एक 21 सदस्सीय कमेटी का गठन किया गया। 
मंगलवार को ग्रामीणों पर दर्ज हुए मामलों का पटापेक्ष कराने की मांग को लेकर गांव पूंडरी की 21 सदसीय कमेटी हलका विधायक हरविंद्र कल्याण से उनके निवास स्थान पर कल्याण फार्म पर मिली और ग्रामीणों पर दर्ज हुए मामलों का पटापेक्ष कराने की मांग की।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करके हल निकालने का प्रयास करेंगे। साथ ही ग्रामीणों को अपील की है कि किसी को कानून हाथ में नही लेना चाहिए। अगर इलाके  में किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे सुलझाने के लिए बातचीत की सोच रखनी चाहिए, क्योंकि इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने से इलाके की बदनामी के साथ-साथ विकास कार्याे में बाधा आती है। 
बॉक्स-
इन लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज-
पुलिस ने एमएचसी प्रवीन कुमार के ब्यान पर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने, मुलाजिमों को घायल करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की नियत, थाने में खड़ी गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुंडरी निवासी दीपक, रोहताश, पंकज, मोंटू, रवि, दीपू,  होईराम, संदीप कुमार, मोनी, रोहित, संदीप, संजू, सुशील, कन्नू, संदीप कुमार, विमल, प्रदीप, कृष्ण, महासिंह, अनिल, संदीप सिंह, ऋषि, मुकेश, सूरजभान, खजानी देवी, राजकुमार, सीटू राणा व चंद्रपति समेत लग ाग 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है।

Friday, 25 August 2017

समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी होती है


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
* हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि डेरा प्रमुख राम रहीम
के फैसले के बाद पूरे क्षेत्र में शंाति बनाए रखें। शांति के वातावरण से ही
प्रदेश व समाज का हित है। विधायक श्ुाक्रवार को नई अनाज मंडी में मार्किट
कमेटी के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र जैन की दुकान पर समाजिक संस्थाओं व मंडी के
व्यापारियों से रूबरू हो रहे थे। उसके बाद रेलवे रोड सहित लगभग दर्जनभर मुख्य
स्थानों पर जाकर उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की
अपील की। *
* उन्होंने समाजिक संस्थाओं व गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि

समाज
में भाईचारा कायम रखने के लिए हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी होती है और इस
जिम्मेदारी को हर व्यक्ति को प्रमुखता से निभाना चाहिए। प्रदेश में किसी
प्रकार की अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए समाजिक संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं
को आगे आकर लोगों से शांति की अपील करनी चाहिए। शांति क्षेत्र व प्रदेश में
समाज व प्रदेश के लोगों से हितों में है। उन्होंने कहा कि इस समय पर अफवाहों
का दौर ज्यादा बढ़़ जाता है। इसलिए किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। समाजिक
संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं ने हल्का विधायक कल्याण को आश्वासन दिया कि शहर
में पूरी तरह से शांति बनाए रखने के लिए वे जनता व दुकानदारों से सम्पर्क बनाए
रखेंगे। *
*शिव चौंक बनाने की मांग-*
* रेलवे रोड स्थित शिव कमेटी चौंक के प्रधान विनोद मित्तल व कमेटी सदस्यों ने
विधायक कल्याण को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि रेलवे रोड पर अस्थाई तौर पर
बना हुआ है। उसको सरकार की ओर से स्थाई मंजूरी दिलवाई जाए। *
* इस अवसर पर नई अनाज मंडी के प्रधान सुशील गर्ग, नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता,
विनोद मित्तल, रामनिवास धीमान, गुलाब धीमान आदि मौजूद रहे। *
*फोटो केप्शनन-घरौंडा रेलवे रोड पर दुकानदारों से शांति की अपील करते विधायक
हरविंद्र कल्याण व शांति बनाए रखने का विधायक को आश्वासन देते समाजिक संस्था
के लोग तथा विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए कमेटी सदस्य*

Wednesday, 23 August 2017

उपायुक्त डा० आदित्य दहिया नेजिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 करनाल 23 अगस्त,
उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने  आगामी 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के मुखिया के मामले में आने वाले फैसले के दृष्टिगत जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डा० दहिया ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एतिहात के तौर पर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं। जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जनता की जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व सुरक्षा बलों की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सामान्य प्रशासन के उच्चाधिकारियों को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग के सरकारी भवनों व गाडिय़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा कार्यालयों में चौंकीदारों की भी डयूटी लगाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 24 व 25 अगस्त को सरकारी गाडिय़ों को बाहर ना खड़ा करें बल्कि सुरक्षित स्थान पर रखें। 
 उन्होंने जीएम रोडवेज को स्पष्ट हिदायत दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का रात्रि ठहराव उक्त तिथियों में ना होनें दें बल्कि सभी बसों का जिला मुख्यालय पर ही ठहराव करवाएं और चालकों को इस बारे सचेत करें तथा 25 अगस्त के लिए तीन-तीन बसें जिला के सभी एसडीएम को उपलब्ध करवाएं ।  
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी पुख्ता इंतजाम हो चुके हैं, पुलिस प्रशासन लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग करें। 
बॉक्स
उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने आगामी 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के मुखिया के मामले में फैसले के दृष्टिगत जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा, जिला शिक्षा अधिकारी इस बारे कडी नजर रखें। उन्होंने सचिव आरटीए को निर्देश दिए कि स्कूली बसों के चलने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाएं। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करें।

भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन


शाखा ने किया चश्मा वितरण कार्यक्रम
घरौंडा शाखा ने लगाया युवा संस्कार शिविर
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा अपने संस्कृति पक्ष के अंतर्गत
मंगलवार को शहर के  प्रसिद्ध देवी मंदिर में सुंदरकांड के  पाठ का आयोजन
किया गया। इस पाठ का आयोजन शाखा द्वारा अपने संस्कार सूत्र को ध्यान में
रखते हुए किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्य सहपरिवार
व शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने इस भक्ति रस से
परिपूर्ण कार्यक्रम का आनंद उठाया।  मंदिर के पुजारी आचार्य मणि प्रसाद
गौतम जी ने भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा का धन्यवाद किया और अपने संबोधन
में कहा इस प्रकार के धार्मिक कार्य करने से लोगों में संस्कार की भावना
पैदा होती है। कार्यक्रम के बाद शाखा द्वारा सभी लोगों को कड़ी चावल का
प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के  प्रकल्प प्रमुख राकेश बिंदल जी
रहे।

शाखा ने किया चश्मा वितरण कार्यक्रम

आज भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा अराईपूरा  सरकारी स्कूल में अपने
सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत  चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाखा द्वारा गत 17 तारीख को इस स्कूल में नेत्र जाँच कैम्प लगाया गया था
और उस कैम्प में 20 बच्चो की नजऱ कमजोर पाई गई थी शाखा द्वारा आज इस
कार्यक्रम में स्कूल के उन 20 बच्चों को चश्मे बांटे गए। स्कूल के
प्रिंसिपल ने अपने संबोधन में कहा भारत विकास परिषद  शाखा घरौंडा द्वारा
इस सेवा का कार्य करने पर हम इनका आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर मंच
संचालन संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता द्वारा किया गया।शाखा अध्यक्ष
महेंद्र सोनी जी ने  अपने संबोधन में कहा कि सभी बच्चे अपनी आंखें हर 6
महीने में जरूर चेक करवाएं।इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख नवीन जुनेजा
रहे।

घरौंडा शाखा ने लगाया युवा संस्कार शिविर

आज भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने अपने सांस्कृतिक पखवाड़े में ऋषिकुल
सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरौंडा में युवा संस्कार शिविर का आयोजन किया। इस
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व प्रकल्प प्रमुख शाखा पूर्व अध्यक्ष अजय
सिंगला जी रहे। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में बच्चों मे को बताया कि किस
प्रकार के जीवन मूल्यों को अपनाकर वे एक अच्छे चरित्र का निर्माण कर सकते
है और एक मजबूत राष्ट्र निर्माण में सहायक हो सकते है। इस अवसर पर स्कूल
के प्रिंसिपल ने शाखा घरौंडा का धन्यवाद करते हुए कहा की बच्चों में
पढ़ाई के साथ साथ संस्कार भी होना जरूरी है क्योंकि यही आगे जाकर देश का
भविष्य है और वो घरौंडा शाखा के आभारी है कि इस शिविर के लिए उन्होंने
उनके स्कूल का चुनाव किया। इस अवसर पर मंच का संचालन सचिव राहुल गर्ग ने
किया। शाखा अध्यक्ष महेंद्र सोनी जी ने स्कूल का धन्यवाद किया और बच्चों
को आज  बताई गई बातों पर अमल करने के लिए कहा। इस अवसर पर संस्कृति पक्ष
प्रमुख कपिल गुप्ता, कोषाद्यक्ष वरुण गुप्ता,प्रांतीय प्रभारी संस्कृति
पक्ष व निवर्तमान अध्य्क्ष धीरज भाटिया, पूर्व अध्य्क्ष नरेंद्र चावला,
कुलदीप बांगड़, पंकज जग्गा, महिला प्रमुख संगीता जग्गा, मीनू गुप्ता व
अन्य सदस्य मौजूद रहे

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...