कांगे्रस युवा शहरी महासचिव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल
बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देती है।: सतीश राणा
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
कांगे्रस युवा शहरी महासचिव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बीजेपी में
शामिल हो गए है। भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने शहरी महासचिव कर्मबीर
राणा पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत किया। युवा महासचिव का
बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक झटका है। भाजपा किसान मोर्चा
के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी बहुत ही
नीतियों व कार्यप्रणाली पर विश्वास कर दूसरी पार्टियों को अलविदा कहकर
बीजेपी में शामिल हो रहे है।
गुरूवार को गांव अराईपुरा में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा
शहरी महासचिव कर्मबीर राणा अपने करीब तीन दर्जनभर समर्थकों के साथ बीजेपी
में शामिल हुए। जहां भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने
पार्टी में शामिल होने पर पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इससे
पूर्व जिला अध्यक्ष को बाइकों के लंबे काफिले के साथ कार्यक्रम तक लाया
गया। जहां कर्मबीर राणा ने अपने समर्थकों के साथ जिला अध्यक्ष का पगड़ी व
फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष सतीश राणा ने कहा कि
जब कोई व्यक्ति दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल होता है, तो एक खुशी का
अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान
सम्मान देती है। आज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी ने
विश्व में अपना नाम चमकाया है। उन्होंने कहा कि वे किसानों के हितों की
आवाज को बुलंद करने के लिए लगातार जनसम्पर्क अभियान चला रहे है और
किसानों व उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा
किसान मोर्चा की ओर से 16 सितम्बर को नई अनाज मंडी में एक रैली करेगी।
जिसमें किसानों के लिए बहुत कुछ होगा।
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कर्मबीर राणा ने कहा कि कांग्रेस में
कार्यकर्ताओं को मान-स मान नही मिल पाता और न ही उनकी बातों व समस्याओं
को सुना जाता है। जबकि बीजेपी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान स
मान देती है और पार्टी की नीतियां भी जनकल्याण कारी है। उन्होंने कहा कि
वे पार्टी में रहकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का काम
करेंगे।