घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
घरौंडा उपमंडल में SDM को हरियाणा ग्राम सचिव पद के आवेदन की नियुक्तियों में पंचायती राज डिप्लोमा किये हुए युवाओं ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राहुल राणा ने बताया कि जिसमे उन्होंने अपनी समस्या रखते हुए SDM से अपील कर बताया की हरियाणा में 6000 से अधिक अति आधुनिक शिक्षित पंचायतों के कामकाज को देखने के लिए ग्रामसचिव की भर्ती की ओर दिलाना चाहते हैं। हरियाणा सरकार ने सीएम मनोहर लाल खटटर की अध्यक्षता में 2018 में हुई मीटिंग में इन पदों के लिए प्रस्ताव रखा था कि अब ग्राम सचिव की भर्ती की योग्यता में बदलाव कर दसवीं से स्नातक किया जाएगा तथा पंचायती राज में डिप्लोमा होना आवश्यक होगा ।अब हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा ग्रामसचिव की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है उसमें ग्राम सचिव के लिए योग्यता सिर्फ स्नातक दी हुई है। इस विज्ञापन को देख कर हम पंचायती राज में डिप्लोमा किये हुए युवाओं में निराशा छा गई।
राणा ने ज्ञापन में बताया कि हमारे द्वारा किये गए डिप्लोमा का कोई औचित्य ही नही रह गया। आप तक हम अपनी बात तथा वेदना पहुँचा रहे हैं कि ग्रामसचिव की भर्ती में स्नातक के साथ पंचायती राज में डिप्लोमा धारकों को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाए और इस भर्ती में पंचायती राज डिप्लोमा धारकों को विज्ञापित 697 सीटो में से कुछ सीटे दी जाए। जिन्होंने सरकार के निर्णय को देखते हुए ये डिप्लोमा किया ताकि हम डिप्लोमा धारकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी वेदना को समझते हुए हरियाणा कर्मचारी आयोग को इस व्यवस्था करने के आदेश देंगे। घरौंडा SDM ने युवाओ को आश्वासन देते हुए कहा की आपकी बात को उचित मंच तक जरुर भेजा जायेगा।पंचायती राज में डिप्लोमा किये हुए युवाओं ने घरौण्डा SDM को सौपा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मोके पर राहुल राणा,भूपिंदर सिंह, कर्मवीर, आयुष ,रवि कुमार और साथी गण मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment