10000

Sunday, 13 September 2020

गोस्वामी चोपाल मे गोस्वामी समाज कि तरफ़ से सभा का आयोजन

घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
आज घरौंडा खंड के गांव उन्चा समाना में गोस्वामी चोपाल मे गोस्वामी समाज कि तरफ़ से सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करनाल गोस्वामी समाज के जिला अध्यक्ष केमपाल गोस्वामी ने की। जिसका मुख्य उद्देश्य कुरुक्षेत्र में बन रही गोस्वामी समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए सभी साथियों से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की व इस कार्य लिए गांव में एक कमेटी गठित की गई।
  उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को  दिल लगाकर पढ़ाए लिखाए और इस काबिल बनाए की  हमारे बच्चे भी  उच्च पदों पर बैठ सके और गर्व से कह सकें कि हम गोस्वामी है यह तभी संभव हो पाएगा जब हमारे बच्चे पढ़ेगे और लिखेंगे। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने उन नौकरियों को पारदर्शी आधार पर देने का काम किया जो पहले पुरानी सरकारों के टाइम में पैसों में बिका करती थी।
 इस मौके पर इस मौके पर मास्टर सतीश गोस्वामी, राजकुमार संजीव गोस्वामी पूर्व सरपंच उन्चा समाना, सतवीर गोस्वामी, नरेन्द्र  गोस्वामी,जस्वन्त गोस्वामी महेंद्र गोस्वामी ,प्रवीण गोस्वामी ,राजेश गोस्वामी ,राजपाल हल्वाई भोपाल गोस्वामी,मास्टर भीमा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...