शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त ना होने से नाराज नज़र आए स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयमैन सुभाषचंद्र ने शहर में विभिन्न जगहों पर औचक निरीक्षण किया। चेयरमैन को पिछले कई दिनों से शहर के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था न होने की शिकायतेें मिल रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश है कि स्वच्छता के मामले में कोताही करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। दिशा निर्देशों की पालना और सफाई व्यवस्था दुरूस्त हों, शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन ने मुख्य सफाई निरीक्षक महाबीर सोढी, संदीप कुमार, सफाई निरीक्षक, प्रवेश कुमार व हुड्डा विभाग से सफाई की व्यवस्था देख रहे भीम सिंह के साथ मिलकर शहर के हांसी रोड, सदर बाजार, शिवपुरी, आशियाना, देवी लाल चौक, जनकपुरी रोड़ ,वाल्मीकि मार्ग, अर्जुन गेट, पूरानी तहसील मार्किट, कर्णगेट, महाराणा प्रताप चौक, मीरा घाटी, जुंडला गेट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और चेयरमैन ने कई स्थानों पर स्वंय झाडू से सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया और सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिए। आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह निर्धारित स्थान पर ही कचरा इकठ्ठा करें।प्रशासन का शहर को साफ- सुथरा बनाने में योगदान दे। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता सैनिकों को फूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का सबसे अहम पहलू है और हर किसी ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। इस मौके पर विकास शर्मा, बाजपा वरिष्ठ नेता अशोक जैन, रवि सोदा, दुनिचंद, सुनील चावला, जग्गूराम गहलोत, संदीप, फूलचंद गहलोत, भंवरलाल, मोहन लाल ढालिया, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment