10000

Tuesday, 1 September 2020

बेरिकेटिंग हटाकर पालतू कुत्ता घुमाने निकल गया होम आईसुलेट परिवार के सदस्य

मौके पर पहुंची पुलिस ने फटकाराघरौंडा : प्रवीण कौशिक
कोविड-19 के खतरे को लेकर आमजन में गंभीरता खत्म होती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन ने धर्मवीर कालोनी के दो मरीजों को होम आईसोलेट किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के जाने के तुरंत बाद कोरोना संक्रमित परिवार ने प्रशासन द्वारा लगाई गई बेरिकेटिंग हटा दी और गली में कुत्ता घुमाने निकल पड़े। उनकी इस हरकत को देखकर पड़ोसियों ने तुरंत बैरिकेट हटाने की शिकायत प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कंवरपाल ने आईसोलेट किये गए लोगों को जमकर फटकार लगाई।
कोरोना संक्रमण के मामले और मरीजों की मौत का ग्राफ बढऩे के बावजूद लोग सरकार की हिदायतों का पालन नहीं कर रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई सूची में धर्मवीर कालोनी निवासी एक परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव मिले। कोविड-19 की गाईडलाईन्स के अनुसार कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने दोनों संक्रमितो को होम आईसोलेट कर दिया। टीम ने घर के बाहर होम आईसोलेशन पम्फलेट चिपका दिया और मुख्य गेट को बलियों की बैरिकेटिंग से बंद कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के जाते ही इस परिवार के सदस्यों ने बलियों को हटा दिया और घर से बाहर आवागमन शुरू कर दिया। कोरोना पॉजिटिव मरीज को गली में अपना पालतू कुत्ता घुमाते देखकर आसपास के लोगों ने मामले की शिकायत प्रशासन को दी। शाम करीब चार बजे थाना प्रभारी कंवरपाल पुलिस टीम के साथ धर्मवीर कालोनी  पहुंचे और प्रशासन की हिदायतों का उल्लंघन कर रहे परिवार को जमकर फटकार लगाईं। पुलिस ने घर के अंदर रखी बेरिकेटिंग को दोबारा गेट के बाहर लगाते हुए हिदायत दी कि वे लोग निर्धारित तारीख से पहले घर से बाहर नहीं निकले।
वर्जन-
होम आईसोलेट किये गए परिवार द्वारा गाईडलाईन्स तोडऩे की शिकायत मिली थी। हटाई गई बेरिकेटिंग फिर से लगवा दी गई है। परिवार के लोगो की निर्देश दिए गए है कि वे प्रशासन की हिदायतों का पालन करे नहीं तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई होगी।
-कंवरपाल थाना प्रभारी घरौंडा    

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...