10000

Sunday, 6 September 2020

नई अनाज मंडी आढती एसोसिएशन के चुनावों की हुई घोषणा

घरौंडा –पवन अग्रवाल

 नई अनाज मंडी आढती एसोसिएशन के चुनावों की घोषणा कर दी गई है। सोमवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आगामी 11 सितम्बर को वोटिंग होगी। चुनावों के लिए गठित की गई सात सदस्यीय कमेटी के अनुसार इस बार मंडी प्रधान का कार्यकाल 31 मार्च 2022 तक का होगा। चुनावों के ऐलान और मंडी में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियों के लिहाज से यह सप्ताह बेहद अहम् होगा।

रविवार को मंडी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव कमेटी के सदस्य रोशन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र जैन, कुलदीप सिंह, सूबे सिंह, नैन पाल राणा, नरेश चुघ शामिल हुए। बैठक के उपरान्त चुनाव कमेटी ने आढती एसोसिएशन के चुनाव की तारीख घोषित कर दी। इस घोषणा के मुताबिक 7 सितम्बर को नामांकन दाखिल होंगे और 9 सितम्बर शाम पांच बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेगें। 11 सितम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय वोटिंग के लिए निर्धारित किया गया है। चुनाव के नतीजे भी मतदान के तुरंत बाद घोषित कर दिए जायेगे  कार्यकारी अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि प्रत्याशी को अपने नामांकन के साथ दस हजार रूपये की राशि जमा करवानी होगी। इन चुनावों में सिर्फ वे ही आढती अपनी वोट का इस्तेमाल कर पाएंगे जिन्होंने अपनी वार्षिक फीस चूका दी हो।

डेढ़ वर्ष होगा प्रधान का कार्यकाल

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए हालातो का असर अनाज मंडी की राजनीति पर भी हुआ है। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील गर्ग का कार्यकाल बीती 31 मार्च को कम्प्लीट हो गया था लेकिन सरकारी हिदायतों के कारण आढतियों की मीटिंग नहीं बुलाई जा सकी। गर्ग ने बीती 27 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधिया शुरू की गई। सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि इस बार चुने गए प्रधान का कार्यकाल करीब डेढ़ वर्ष का होगा।

 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...