10000

Tuesday, 1 September 2020

केयर क्लब घरौंडा द्वारा 1 सितंबर से 7 सितंबर तक योग शिविर

घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
केयर क्लब घरौंडा द्वारा 1 सितंबर से 7 सितंबर तक योग शिविर लगाया जा रहा है जिसका आज पहला दिन था। आचार्य श्री सतीश भारती जी ने सभी को योग शिक्षा दी व योग कराया । आज दीपक राणा द्वारा दीप शिखा जलाकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया । आचार्य सतीश भारती जी ने विभिन योगासनों व प्रणायाम करवाया तथा उनके करने से क्या लाभ शरीर को होते है। उनके बारे में सूक्ष्मता से बताया । उन्होंने आयुर्वेद के बारे में भी बताया कि जटिल से जटिल रोगों पर योग द्वारा काबू पाया जा सकता हैं । सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया ।
इस मौके पर देवेंद्र गुप्ता और Care Club घरौंडा के प्रधान शोभित गुप्ता , सचिव प्रथम खतरी , उप प्रधान सन्नी गर्ग , मीडिया प्रभारी हार्दिक धीमान ओर उज्वल धीमान , खजांची वतन आर्य , अंकित , ऋषभ गर्ग , देव शर्मा , वैभव शर्मा , आर्यन आदि मौजूद रहे ।

1 comment:

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...