घरौंडा : प्रवीण कौशिक
सरकार ने परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया है। जिसके चलते परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य जारी है। परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाने के लिए अटल सेवा केंद्रों पर तीन दिवसीय कैंप लगाया जाएगा। जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवा सकता है। सभी वार्डो के पहचान पत्र उनके वार्ड में बने अटल सेवा केंद्रों पर बनाए जाएगें।नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाने के लिए कैंप लगाए जा रहे है। पहचान पत्र अनिवार्य है, क्योंकि भविष्य में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही मिलेगा। यह कार्य संबंधित वार्ड के अटल सेवा केंद्र पर ही होगा।
No comments:
Post a Comment