10000

Wednesday, 2 September 2020

बुधवार को जिला में 121 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 112 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।

पानीपत, राजपाल प्रेमी
सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिला में  121 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 112 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।
बुधवार को एक मौत भी हुई हैं  जिनमें चावला कॉलोनी वासी 55 वर्षीय महिला है।
पोजिटिव केसों में अंसल सुशांत सिटी,सेक्टर 12,सेक्टर 13-17,एनेचबीसी,गांधी कॉलोनी, 25,बिशनस्वरूप कॉलोनी, बत्रा अस्पताल,नेता जी कॉलोनी,सेक्टर 11,फ्रेंड्स कॉलोनी,रिफाइनरी टाऊनशिप,वधावाराम कॉलोनी,देशराज कॉलोनी,पचरंगा बाजार,मॉडल टाऊन, रजापुर,दीवाननगर, गोयला कलां,संजय कॉलोनी,देविमुर्ति कॉलोनी,एसबीआई मेन ब्रांच,नांगल खेड़ी,जवाहर नगर,बिंझौल,दत्ता कॉलोनी,जाटल रोड,डाडोला,ददलाना,हनुमान कॉलोनी,सुभाष नगर,बाबरपुर,शिमला गुजरान, कृष्णा कॉलोनी समालखा, रामनगर,बड़ौली,न्यू गीता कॉलोनी,सनौली रोड,नूरवाला,मोहाली,गांधी कॉलोनी समालखा, गांव नरायणा,आसन खुर्द, जीतगढ़,कराना,मांडी, मतलौडा और विराट नगर से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है। 
       उन्होंने बताया कि जिला में कोविड 19 के कुल 33 हजार 661 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 29 हजार 59 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । बुधवार को 1165 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 4073 केस में से 1154 एक्टिव और 2805 रिकवर किए गए हैं। अभी तक 56 मौतें हो चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...