10000

Saturday, 5 September 2020

पहला कदम फाउंडेशन ने 50 शिक्षकों को किया सम्मानित

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कृष्ण बेदी ने किया सम्मानित 
कुरुक्षेत्र:प्रवीण कौशिक
 पहला कदम फाउंडेशन ने सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला में राज्य स्तरीय शिक्षक रत्न पुरस्कार 2020 का आयोजन किया जिसमे हरियाणा के सभी राज्यों से शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी रहे । कार्यक्रम कि अध्यक्षता कुमारी महक स्वामी आईएएस ने कि जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष चन्द्र एचसीएस व जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आसरी थे ।कार्यक्रम कि शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित से की गयी ।मंच संचालन संस्था के राष्ट्रीय सचिव अशोक वशिष्ठ ने किया ।मुख्य अतिथि कृष्ण बेदी ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और इसी प्रकार से मेहनत करने को प्रेरित किया ।उन्होंने बताया कि पहला कदम फाउंडेशन कि नेक सोच के साथ साथ नेक पहल भी है ।शिक्षक का सम्मान समाज का सम्मान है ।सभी शिक्षकों ,आयोजकों को भी बधाई दी कि उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए  मास्क ,सेनीटाईज ,शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम किया । कुमारी महक स्वामी ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाओं के साथ साथ बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता के प्रति जागरूक करने का सन्देश दिया ।सुभाष चन्द्र एचसीएस ने बताया कि शिक्षक एक कुम्हार कि तरह होता है जो मिटटी को पीट पीट कर  अलग अलग सुरत देता है ठीक उसी प्रकार से एक शिक्षक भी अपने बच्चों को देश का भावी नागरिक बनाता है ।जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आसरी ने बताया कि शिक्षक मोमबती कि तरह है जो खुद जलकर प्रकाश देती है उसी प्रकार  शिक्षक भी बच्चो और समाज को नई दिशा और दशा देता है ।पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि संस्था पिछले 3 वर्षों से शिक्षा और समाजसेवा कार्यों में अपना योगदान दे रही है ।संस्था द्वारा पौधारोपण,जल बचाव ,रक्तदान शिविर ,पर्यावरण ,गरीब बच्चों कि शिक्षा ,पाठ्य पुस्तके ,ड्रेस ,स्टेशनरी सामान ,जूते जुराब ,स्वच्छता कार्यक्रम से लोगो को जागृत कर रही है ।संस्था के संरक्षक सत्यवान शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर शिखा शर्मा ,पवन मित्तल ,महाबीर प्रसाद ,राजेश शर्मा ,सुनील दत्त ,शक्ति शर्मा ,महेश गौड़ ,अलका मदान ,डॉ दीप्ति प्रभाकर ,वीरेंद्र कौशिक ,परमजीत आदि मौजूद रहे ।
  इस अवसर पर घरौंडा के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों कि सूची :
अध्यापक /अध्यापिका का नाम • स्कूल का नाम
• श्री साधू राम  मु य शिक्षक • धांसू      हिसार
• दिनेश गर्ग  ड्राइंग शिक्षक • लाख पुल मंदी आदमपुर
• रोहताश कुमार • भाटियां      कैथल
• सतीश कुमार • डेरा भाग सिंह  कैथल
• दामिनी शर्मा   • भैणी चन्द्रपाल   रोहतक
• मनीष पंवार   • बहु अकबरपुर    रोहतक
• सतबीर सिंह • सौन्द्हद      होडल  पलवल
• मंजू देवी • होडल  पलवल
• मंजू बाला • कथुरा     सोनीपत
• मंगल सिंह • खानपुर खुर्द  सोनीपत
• दिनेश सिंह • रामगढ़  सोनीपत
• राजेश सिंह   • भतोला फरीदाबाद
• वीणा रानी • ऊँचागाँव  फरीदाबाद
• मोनिका जैन • घेल  अ बाला सिटी
• कुलदीप सिंह • कोंत्लाका  मेवात  
• रवि दहिया • सिकन्दरपुर घोसी   गुरुग्राम
• चिनू शर्मा • विद्या स्कूल अ बाला कैंट
• मुरारी लाल • खु बर फतेहाबाद
• मोहन सिंह   • धाँगड़ फतेहाबाद
• तेजप्रीत सिंह • बैजलपुर फतेहाबाद
• सतबीर गुलिया • सिकन्दरपुर
• प्रदीप साइंस मास्टर • जींद
• प्रवीन • जींद
• हुमा वत्स • चन्दन बाल विकास स्कूल समालखा
• विपुल शर्मा • रोहतक
• शमशेर बामल • भाटोल
• नरेंद्र कुमार • भाटोल
• दीपक कौशिक • गोपाल स्कूल जींद
• रितिका वशिष्ठ • सागवान  भिवानी
• ममतेश देवी • गुढा  करनाल
• मुकेश  कुमार • ढाणी गोपाल फतेहाबाद  
• जोगेंद्र • लोहट  
• पवन अग्रवाल • करनाल
• अशोक कश्यप • मुग़ल माजरा
• संजीव कुमार • चामरोड़ी  यमुनानगर
• अमित धीमान • छोटी कोड़ी  अ बाला
• अशोक कुमार • सारसा कुरुक्षेत्र
• हरिओम जांगड़ा • धनोरा  अ बाला
• मंगल सिंह वर्ग अनुदेशक • जींद
• मंजू शर्मा • भादसों  करनाल
• कपिला कश्यप • फोजी प्लाट पेहवा
• तरुण कौशल   • बराडा
• रविन्द्र कुमार • बड्सामी
• •

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...