10000

Tuesday, 8 September 2020

मार्किट कमेटी ने खरीफ के सीजन की तैयारियां शुरू कर दी

मंडी की सड़को, शैड व धर्मकांटो की मुरम्मत का कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा। बारिश में जलभराव न हो इसके लिए डिस्पोजल को जेनरेटर से जोड़ा गया है:चन्द्र प्रकाश

घरौंडा ,प्रशान्त कौशिक

 मार्किट कमेटी ने खरीफ के सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने पीआर धान की सरकारी खरीद सितम्बर माह में शुरू करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। सरकार के इस कदम को देखते हुए मार्केटिंग बोर्ड भी अनाज मंडियों में अपनी व्यवस्थाये दरुस्त करने में जुट गया है। मंडी के शैड, सडको, धर्मकांटो, सीवर व पेयजल साधनों की रिपेयर का कार्य तेजी से किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियो का दावा है कि सरकारी खरीद आरम्भ होने से पहले सभी प्रबंध पुरे कर लिए जायेंगे और फसल लेकर आने वाले किसानो को किसी तरह की दिक्कत नही आने दी जाएगी।

नई अनाज मंडी धान की आवक शुरू हुए करीब एक माह हो चूका है लेकिन अभी फसल लेकर मंडी आने वाले किसानो की संख्या बेहद कम है। प्रदेश सरकार की तरफ से खरीफ सीजन में पीआर धान की खरीद करीब एक सप्ताह पहले शुरू होने के संकेत मिल रहे है। सीजन के प्रबंधो को दरुस्त करने में लगे मार्किट कमेटी विभाग ने एंट्री गेटो पर लगे धर्मकांटो की मुरम्मत शुरू कर दी है। मंडी की सड़को की रिपेयर के लिए पैचवर्क किया जा रहा है। किसानो को मंडी में किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए शैड की रिपेयर व पेयजल टंकियों की साफ़ सफाई करवाई जा रही है।

सीवर व्यवस्था और पानी की निकासी पर फोकस

रबी सीजन में हुई बरसात के कारण मंडी में कई दफा जलभराव की स्थिति पैदा हुई थी। मंडी के लो-लाईन एरिया में कई कई दिनों तक पानी खड़ा रहने की वजह से गेहूं के हजारो कट्टे बरसाती पानी की चपेट में आये थे। इस बार मार्किट कमेटी के अधिकारियो का विशेष फोकस मंडी की सीवर व्यवस्था को दरुस्त करने व बरसाती पानी की निकासी पर है। जल निकासी के लिए अनाज मंडी परिसर में डिस्पोजल का निर्माण पूरा हो गया है। बिजली गुल होने की स्थिति में इस डिस्पोजल को जेनरेटर से जोड़ा गया है।

खरीफ सीजन में किसानो, मजदूरो व आढतियो को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। मंडी की सड़को, शैड व धर्मकांटो की मुरम्मत का कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा। बारिश में जलभराव न हो इसके लिए डिस्पोजल को जेनरेटर से जोड़ा गया है। 

वर्जन-चन्द्र प्रकाश सचिव मार्किट कमेटी  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...