10000

Wednesday, 30 September 2020

हाथरस दुष्कर्म कांड को लेकर युवाओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। घरौंडा नई अनाज मंडी गेट पर युवा जागृति मंच ने कैंडल मार्च निकाला

घरौंडा :प्रवीण कौशिक
हाथरस दुष्कर्म कांड को लेकर युवाओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। घरौंडा नई अनाज मंडी गेट पर युवा जागृति मंच ने कैंडल मार्च निकाला और रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की। युवाओं का कहना है कि इस तरह की दरिंदगी करने वालों के लिए सिर्फ मौत की सजा होनी चाहिए।
मंगलवार को युवा जागृति मंच के युवा नई अनाज मंडी गेट पर एकत्रित हुए और हाथरस कांड में रेप पीडि़ता के लिए न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च की अध्यक्षता युवा समाजसेवी सुरेंद्र उपली ने की। कैंडल मार्च नई अनाज मंडी से शुरू होकर विश्वकर्मा चौंक पर समाप्त हुआ। सुरेंद्र उपली ने कहा कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई बेटी की 15 दिन बाद दिल्ली के एम्स में मौत हो गई। बच्ची के साथ हैवानियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दबंगों ने बारी-बारी से उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। बेटी अपनी जुबान न खोल पाए इसलिए उसकी जुबान काट दी। चलकर अपने घर तक न जाए तो उसके रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। इतनी हैवानियत के बाद भी वह आखिरी सांस तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही। लेकिन अभी तक भी उस बेटी को न्याय नहीं मिला है। इस तरह के अपराध से पूरा देश गुस्से में है। ऐसे दरिंदों को सजा ए मौत दी जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...