उन्होंने कहा कि लोग मौजूदा भाजपा और पूर्व की कांग्रेस के साथ-साथ क्षेत्रीय दलों की नीतियों और सरकारों से त्रस्त है । आज प्रदेश के लोग बसपा पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं । वंही बसपा पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । इस का जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में सर्व समाज के लोगों को रोजगार मुहैया करवाना है । उन्होंने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार लोगों को रोजगार देने की जगह रोजगार छीनने का काम कर रही है । सरकार ने 1983 पीटीआई अध्यापकों को हटाकर उनके साथ विश्वासघात किया है । वंही उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार एक साजिश के तहत देश का निजीकरण कर रही है । और कुछ लोगों को ही फायदा पहुंचाने का काम कर रही है । जिसकी हम घोर निंदा करते हैं । बसपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में बसपा की यूथ ब्रिगेड तैयार की जाएगी और पूर्व मे रही किसी भी प्रकार की खामियों को दूर किया जाएगा ।
पत्रकार वार्ता के दौरान बसपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ गुरमुख सिंह ने कहा कि बरौदा का उपचुनाव पार्टी बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी और बड़ौदा सीट जीतेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 15 से 20 सीटों पर बहुत अच्छे वोट लिए । वंही उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लोगों के पास मात्र एक ही विकल्प है बहुजन समाज पार्टी । इस अवसर पर बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा , हरप्रीत सिंह बत्रा , सुमेर जांगड़ा , डॉ. अनिल रंगा , रामनिवास फुलिया , संजय बोद्ध , रामदास आदि सहित लगभग दो दर्जन पार्टी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment