10000

Thursday, 24 September 2020

शराब के ठेके पर हवाई फायर कर 2 बोतल अंग्रेजी शराब की ले गए एसएचओ मौके पर पहुंचे

रिफाइनरी,राजपाल प्रेमी
न्यू खुखराना के पास दो अज्ञात कार सवार युवकों ने शराब ठेके पर हवाई फायर कर दो अंग्रेजी शराब की बोतल लेकर फरार हो गए I वाईफाई होने के बाद आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई दोनों कार सवार युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा । जानकारी के अनुसार ठेके पर अजय नाम का कारिंदा शराब की बिक्री कर रहा था । तभी एक कार में सवार होकर दो युवक आए और 2 बोतल अंग्रेजी शराब की मांगी । जब कारिंदे ने शराब के पैसे मांगे तो दोनों युवक आनाकानी करने लगे और हवाई फायर कर वहां से फरार हो गए । कारिंदे ने मामले की जानकारी पुलिस व ठेकेदार राजू कादियान को दी । सूचना मिलते ही असंध नहर नाका प्रभारी अतर सिंह और थाना मॉडल टाउन एसएचओ  सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए । वर्जन - असंध नाका चौकी चार्ज एसआई अतर सिंह ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है  ।बीटी करवा कर जिले भर में जानकारी दे दी है । पुलिस तलाश कर रही है कि कहीं आसपास से सीसीटीवी कैमरा मिल जाए । उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जी जान से जुट गई ।
–------------------------

 किसान समृद्धि कार्ड लांच

रिफाइनरी  24 सितंबर। राजपाल प्रेमी।  
किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें कृषि जगत में हो रही क्रांति से अवगत करवाने के उद्देश्य से इंडियन ऐग्रीप्रेनर्स ने ‘किसान समृद्धि कार्ड’ लांच किया है जो कि मोबाईल एप्प द्वारा समर्थित है। किसानों की सुरक्षा के लिये इफ्फको-टोकियो से गठबंधन कर प्रति सदस्य का तीन लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल बीमा निशुल्क दिया जा रहा है। कार्ड के माध्यम से किसान विशेष छूट पर राशन और घर का सामान भी प्राप्त कर सकते हैं। इंडियन ऐग्रीप्रेनर्स के एमडी रोहित सालवान ने बताया कि ग्राम पंचायत में 500 सदस्यों के साथ ‘किसान की दुकान‘ नामक स्टोर फ्रैंचाईजी माडल आधार पर खोले जा रहे हैं। इन स्टोर्स पर सोयल टेस्टिंग, माईक्रो एटीएम, बिल jभुगतान, मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज का प्रावधान होगा। यहां किसानों को विभिन्न प्रकार के बीमा जैसे जीवन, हैल्थ, आॅटो और फसल बीमा विशेष कीमत पर उपलब्ध करवायेंगें जायेंगें। इस योजना के तहत विभिन्न कारपोरेट के साथ गठबंधन कर किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड लोन, प्रोजेक्ट फाईनैंस, माईक्रो फाईनैंस और रिटेलर लोन तक उपलब्ध करवाये जायेंगें। सालवान ने इस बात पर बल दिया कि किसान देश के अन्नदाता है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...