10000

Sunday, 6 September 2020

घरौंडा के राजकीय महाविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्र कर सकते है ऑनलाइन आवेदन, सात से 21 सितंबर तक होगी दाखिला प्रक्रिया


घरौंडा:प्रशान्त कौशिक
राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में बीए/ बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया 07 सितंबर से शुरू होगी( इच्छुक छात्र-छात्राएं बीए /बीकॉम प्रथम वर्ष सत्र 2020-21 में दाखिला लेना चाहते हैं। वह वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। कॉलेज के प्रोफेसर गुरनाम मलिक ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम वर्ष के दाखिलों के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग ने सात सितंबर से 21 सितंबर तक की तारीख एडमिशन के लिए निर्धारित की है। छात्र किसी भी कंप्यूटर सेंटर से ऑनलाइन एडमिशन ले सकते है। दाखिला फार्म भरते समय विद्यार्थी अपने मैट्रिक, बारहवीं, हरियाणा डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बैंक, पासपोर्ट साइज फोटो साथ रखें ताकि इन डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म के साथ अपलोड करवा सकें। विद्यार्थी ऑनलाइन दाखिला फार्म में वह फोन नंबर और ईमेल आईडी भरवाए जो उनके प्रयोग में है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म  भरने के बाद आईडी और पासवर्ड अपना कहीं अच्छी तरह से लिख कर रखें। उन्होंने दाखिला प्रक्रिया के बारे में बताया कि दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर तक लिए जाएगें। कॉलेज द्वारा दस्तावेजों का वेरिफिकेशन 22 सितंबर से 25 सितंबर तक होगा। प्रथम मेरिट लिस्ट 26 सितंबर से 29 सितंबर आएगी। इसी दौरान फीस सब्मिट करवाई जा सकती है। सैकेंड मैरिट लिस्ट 30 सितंबर को ऑउट होगी। जिसकी फीस अदा करने की अंतिम तिथि एक अक्तूबर से 5 अक्तूबर होगी। ऑपन काउंस्लिंग के साथ ही शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...