सरकार जब तक गेहूं की दामी में किसी भी मद से काटी गई राशि व बकाया ब्याज का भुगतान आढ़तियों के खातों में नहीं पंहुचाती तब तक सरकार के किसी भी प्रतिनिधि या मंत्री समूह या मुख्यमंत्री जी से कोई बातचीत नहीं की जाएगी और यदि सरकार आने वाले 5 दिनों में यह कार्य पूरा नहीं करती तो हरियाणा राज्य की सभी मंडियों में 18 सितंबर से पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी ।
घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
आज अनाज मंडी एसोसिएशन घरौंडा की एक कार्यकारिणी की बैठक रामलाल गोयल प्रधान की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया की घरौंडा मंडी भी 18 सितंबर से पूर्णतया बंद रहेगी, इसमें सभी परचेज़र भाइयो से बात हो चुकी है उन्होंने भी इस बात पर सहमति जताई है और सभी आढ़तियों से कहा गया है कि वे अपने किसानों को कहें कि वह 18 तारीख से अभी अपनी फसल ना कटवाए।
हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की बैठक कैथल में गत दिवस आयोजित की गई थी जिसमें सरकार से निम्न मांग रखी गई थी:
1 .भारतीय किसान यूनियन द्वारा पिपली में केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के खिलाफ रैली में सरकार द्वारा अपनाए गए दमनकारी नीतियों व हमारे किसान साथियों व धरती पुत्रों तथा आढ़तियों पर हुए लाठीचार्ज की जोरदार ढंग से निंदा की गई और इन सब पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने के लिए कहा गया।
2.बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हरियाणा सरकार केंद्र द्वारा जारी तीनों अध्यादेश वापस ले वह सभी फसलों की खरीद आढतियों के माध्यम से हो।
3 सभी से विचार विमर्श होने के बाद यह निर्णय लिया गया की सरकार जब तक गेहूं की दामी में किसी भी मद से काटी गई राशि व बकाया ब्याज का भुगतान आढ़तियों के खातों में नहीं पंहुचाती तब तक सरकार के किसी भी प्रतिनिधि या मंत्री समूह या मुख्यमंत्री जी से कोई बातचीत नहीं की जाएगी और यदि सरकार आने वाले 5 दिनों में यह कार्य पूरा नहीं करती तो हरियाणा राज्य की सभी मंडियों में 18 सितंबर से पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी ।
4. स्टेट एसोसिएशन की मीटिंग के बाद स्टेट एसोसिएशन की एक मीटिंग स्टेट राइस मिलर्स एसोसिएशन के साथ हुई जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया की कोई भी मिलर सीधा मिल में माल नहीं उत्तरवाएगा. इसके अलावा यह भी निश्चित हुआ कि कोई भी मिलर यदि सीधा माल उतरवाता है या कोई आढती माल सीधा मिल में उतरवाता आता है तो उसकी सूचना संबंधित एसोसिएशन को दी जाएगी जिसके बारे में स्टेट एसोसिएशन द्वारा सामाजिक व व्यापारिक बहिष्कार किया जाएगा। कोई भी आढती माल की भराई नहीं करेगा और ना ही दुकान में रखेगा व ना ही काटा तोल करेंगा।
5. किसानों की फसल मंडियों नहीं बिके इसकी पूर्णतया व्यवस्था हो और मंडिया टैक्स फ्री हो ताकि किसान को असली फायदा हो सके।
इस अवसर पर सुरेश मित्तल , भूषण गोयल ,राजेश गोयल ,महेंद्र पाल गर्ग,सूबे सिंह ,धीरज भाटिया ,पवन गुप्ता, राजेश गुप्ता ,श्यामलाल डॉक्टर राजपाल ,नैनपाल राणा, सुरेंद्र गुप्ता, रामनिवास शर्मा ,हुकम चंद गोयल, नरेश चुग, नरेश गर्ग ,यशपाल राणा, रोशन लाल गुप्ता, युद्धवीर सिंह, महेंद्र हैप्पी ,सूरज मित्तल ,संजीव कुमार , विकास जैन, कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment