10000

Friday, 4 September 2020

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में संकल्प से सृष्टि कार्यक्रम का आयोजन

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
अपने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत आज भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में संकल्प से सृष्टि कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुआत रेनू बहन जी के बड़े सुंदर ढंग से प्रवचनो से हुई ‌। इसके पश्चात एक छोटी बच्ची ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया ‌। इसके पश्चात प्रेम बहन जी ने अपने व्याख्यान से श्रोताओं को बांध दिया । उन्होंने आज के विषय संकल्प से सृष्टि को सार्थक ढंग से पेश किया । मधुबन आश्रम से पहुंची डॉक्टर नीलम बहन जी ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर आश्रम द्वारा सभी परिषद सदस्यों को सुंदर चार्ट व पेन भेंट किए गए । इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख प्रांतीय प्रभारी स्थाई प्रकल्प श्री धीरज भाटिया जी रहे ‌। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र राणा ,उपाध्यक्ष चांद पहल ,वरुण गुप्ता ,कोषाध्यक्ष संजय सचदेवा , पखवाड़ा प्रमुख मीनू गुप्ता , जिला सचिव विक्रांत राणा ,प्रेस सचिव सनी बजाज ,पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन ,संदीप भाटिया, राजेश वर्मा ,रामनिवास शर्मा ,संदीप सिंह ,सावित्री राणा ,सुरेंद्र राणा ,रानी राणा , कीर्ति सचदेवा व अन्य शाखा सदस्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...