अपने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत आज भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में संकल्प से सृष्टि कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुआत रेनू बहन जी के बड़े सुंदर ढंग से प्रवचनो से हुई । इसके पश्चात एक छोटी बच्ची ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया । इसके पश्चात प्रेम बहन जी ने अपने व्याख्यान से श्रोताओं को बांध दिया । उन्होंने आज के विषय संकल्प से सृष्टि को सार्थक ढंग से पेश किया । मधुबन आश्रम से पहुंची डॉक्टर नीलम बहन जी ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर आश्रम द्वारा सभी परिषद सदस्यों को सुंदर चार्ट व पेन भेंट किए गए । इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख प्रांतीय प्रभारी स्थाई प्रकल्प श्री धीरज भाटिया जी रहे । इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र राणा ,उपाध्यक्ष चांद पहल ,वरुण गुप्ता ,कोषाध्यक्ष संजय सचदेवा , पखवाड़ा प्रमुख मीनू गुप्ता , जिला सचिव विक्रांत राणा ,प्रेस सचिव सनी बजाज ,पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन ,संदीप भाटिया, राजेश वर्मा ,रामनिवास शर्मा ,संदीप सिंह ,सावित्री राणा ,सुरेंद्र राणा ,रानी राणा , कीर्ति सचदेवा व अन्य शाखा सदस्य मौजूद रहे ।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment