10000

Sunday, 13 September 2020

स्वच्छता को पूर्ण रूप से अपने जीवन में धारण करना होगा : सुभाष चंद्र

स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन ने शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता को लेकर कई स्थानों का किया निरीक्षण
करनाल,प्रवीण कौशिक
 स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने रविवार को करनाल शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता को लेकर डॉ आंबेडकर चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, गीता द्वार, आईटीआई चौक, महात्मा गांधी चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि स्वच्छता के मामले में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने नगर निगम पीडब्लूडी व वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सभी व्यवस्थाएं दिखाई तथा कमियों को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छत में करनाल को नंबर वन लाने के लिए हर व्यक्ति अपने गांव, शहर, गली मोहल्लों को अपना घर मानकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता है। हमें स्वच्छता को पूर्ण रूप से अपने जीवन में धारण करना होगा। उन्होंने कहा कि करनाल बिन फ्री सिटी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहर में कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम की गाडियां काम कर रही है। इसलिए जब भी नगर निगम की गाड़ी आपके घर के पास आए तो गाड़ी में ही कूड़ा डाले। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर स्वच्छ अभियान चलाकर देश से गंदगी को भगाने का निरंतर प्रयास कर रहे है। हमारा भी कत्र्तव्य है कि स्वच्छता अभियान में योगदान दें और संकल्प ले की गंदगी ना करें ना करने दें। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता व सौंदर्यीकरण दोनों ही हमारे जीवन से जुड़े हुए विषय है प्रशासन के सहयोगी बने क्योंकि दोनों के सांझे सहयोग से ही बदलाव सम्भव है। इस दौरान उनके साथ  नगर निगम से महावीर सोडी, सन्दीप सफाई निरीक्षक, फॉरेस्ट आफिसर सुभाष, बलजिंदर, पीडब्लूडी से अवनीश त्यागी, अमित मैहला, अजय गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...