तरावड़ी अनाज मंडी में धरने पर बैठे आढ़ती व किसानो से मिलने पहुंचे वीरेंद्र राठौर ने सरकार को किसान विरोधी व बेतजुर्बेकार सरकार बताया
तरावड़ी,प्रशान्त कौशिक अनाज मंडी में तीनों अध्यादेशों के विरोध में धरने पर बैठे आढ़ती व किसानो को अपना समर्थन देने भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार के प्रभारी वीरेंद्र राठौर पहुंचे।
तरावड़ी अनाज मंडी में धरने पर बैठे आढ़ती व किसानो से मिलने पहुंचे वीरेंद्र राठौर ने सरकार को किसान विरोधी व बेतजुर्बेकार सरकार बताया। सरकार द्वारा लाए गए तीनो कृषि बिल पर नाराजगी जताते हुए कहा की इस सरकार में किसान अपनी ही जमीन में बंधवा मज़दूर बनकर रह जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कमजोर व बेतजुर्बेकार मुख्यमंत्री बताते हुए उन्होंने कहा की हरियाणा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने राज में किसानो को समर्थन मूल्य दिलवाने में असमर्थ रहे है। उन्होंने कहा
तरावड़ी अनाज मंडी में धरने पर बैठे आढ़ती व किसानो से मिलने पहुंचे वीरेंद्र राठौर ने सरकार को किसान विरोधी व बेतजुर्बेकार सरकार बताया। सरकार द्वारा लाए गए तीनो कृषि बिल पर नाराजगी जताते हुए कहा की इस सरकार में किसान अपनी ही जमीन में बंधवा मज़दूर बनकर रह जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कमजोर व बेतजुर्बेकार मुख्यमंत्री बताते हुए उन्होंने कहा की हरियाणा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने राज में किसानो को समर्थन मूल्य दिलवाने में असमर्थ रहे है। उन्होंने कहा
पीआर26 धान का समर्थन मूल्य 1888 रु पर क्विंटल है सरकार की गलत मनसा के चलते किसान 1200/1250 रु पर क्विंटल बेचने पर मज़बूर है वही उन्होंने कहा की जो धान कांग्रेस के राज में 3500 से 4000 में बिकती थी आज उसका रेट भी 1500/1600 रह गया है। सरकार द्वारा लागु तीनो अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए राठौर ने कहा की सरकार को तीनों अध्यादेश वापस लेने चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस जरुरत पडने पर दिल्ली को घेरने का काम करेंगी व एक बड़े आंदोलन का रूप देगी।
इस मौके पर उनके साथ राकेश हंस सचिव तरावड़ी मंडी, पूर्व प्रधान वीरेंद्र बंसल , सुल्तान सोल्लो, भीम सिंह राणा, सुक्रम पधाना, कमलेश गुप्ता, धूम सिंह पधाना,कृष्ण पाल, सुभाष गर्ग बसंत राणा, विक्रम सिंह,अनिल राणा, श्याम सिंह, के साथ सैकड़ो किसान व आढ़ती मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment