शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज स्थानीय के० डी० एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा के सदस्यों द्वारा शिक्षकों का चरण वंदन व अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख सनी बजाज व राकेश चुघ रहे। इस अवसर पर मंच संचालन प्रांतीय प्रभारी धीरज भाटिया व विकास सिंगला द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने बताया कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर घरौंडा के 15 स्कूलों के बच्चे जिन्होंने अपने विद्यालय में दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उनको सम्मानित किए गया है ।
शिक्षा व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शहर से 6 अध्यापकों प्रोफेसर ओंकार सिंह जी, श्री भीमसेन चुघ जी, श्री शंकर लाल नारंग जी, श्रीमती कमलेश कुमारी जी, श्रीमती संतोष व श्रीमती तरुण को शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रोफेसर ओंकार सिंह ने एक अच्छे अध्यापक में क्या गुण होने चाहिए इस पर प्रकाश डाला। श्री शंकर लाल नारंग ने परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए परिषद की प्रशंसा की। श्री भीमसेन चुघ ने कोरोना काल में अध्यापक दिवस मनाने के लिए परिषद का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजय सचदेवा, उपाध्यक्ष वरुण गुप्ता, राजेश वर्मा, पखवाड़ा सह प्रमुख अंजू धीमान, सुनील धीमान, अनुराधा अग्रवाल, देवेंद्र अरोड़ा, मोनिका चुघ, के०डी०एम० स्कूल के डायरेक्टर उमेश चुघ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment