10000

Thursday, 17 September 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिवस मनाया गया

जन्मदिवस पर मोदी को हां -पोलोथीन को ना अभियान चलाया
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिवस बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के प्रतिष्ठान पर मनाया। उन्होंने जन्मदिवस पर मोदी को हां -पोलोथीन को ना अभियान चलाया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने कैरी बैग रेहडी संचालकों व दुकानदारों को वितरित करते हुए पोलोथिन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। विधायक हरविंद्र कल्याण के कोरोना संक्रमण होने के कारण वे कार्यक्रम में शिरकत नहीं दे सके। उन्होंने अपने कार्यालय से बीजेपी कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा और सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है,जिसने कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है और एक मजबूत भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि वो न सिर्फ दीर्धायु होंगे बल्कि देश के आशीर्वाद से हम सब ने भारत के नवनिर्माण का जो संकल्प है,उसे पूरा कर पाएंगे।
वीरवार को आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्धायु का कामना की और एक- दुसरे को बधाई दी। उन्होंने पूरे शहर में कपड़े के कैरी बैग वितरित करते हुए सभी को पोलोथिन का प्रयोग न करने के लिए आह्वान किया।  
  इस अवसर पर मार्किट कमेटी के  नपा प्रधान अमरीक सिंह, पूर्व नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, महिंद्रा चौहान, मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप,नरेश कैमला,जोगिंद्र राणा, पवन जैन,प्रशोत्तम सेठी,नरेंद्र कुमार,मंगल सिंह,अंकित जैन,सतीश बजाज,श्री कृष्ण शर्मा,लछमन,रोहताश सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...