क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं हॉट मिक्स प्लांटो का धुआं वातावरण में जहर घोलने का काम कर रहा है। प्लांट मालिकों को न ही तो पर्यावरण संरक्षण का ख्याल है और न ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई का डर है। प्लांट से निकलने वाले धुंए के कारण आसपास के ग्रामीणों को भी भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नही है कि शासन व प्रशासन को प्लांटों की इस कारगुजारी का संज्ञान न हो, बावजूद इसके प्लांट मालिक धडल्ले से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है।
रिफायनरी रोड पर स्थित बीपीसी पेट्रोल पंप के पास खुले रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट के धुएं ने आसपास के ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। ग्रामीण प्रकाश, राममेहर, विनोद, रामपाल, संतोष व अन्य का कहना है कि मिक्स प्लांट से निकलने वाला जहरीला धुआं पर्यावरण के साथ साथ ग्रामीणों को भी परेशान कर रहा है। धुएं के कारण ग्रामीणों सांस संबंधी बीमारियों का खतरा है। हॉट मिक्स प्लांट में ईंधन के रूप में लकड़ी की बजाए अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है जो इस समस्या को ओर भी ज्यादा बढ़ा देता है। इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार संबंधित विभाग को भी मौखिक तौर पर कहा गया है लेकिन सुनने वाला कोई नही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्लांट को यहां से हटाने व प्लांट मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment