10000

Saturday, 12 September 2020

जब भी घर बाहर के लिए निकले ,तो हैलमेट पहन कर ही निकले:चांद भाटिया

सासंद के पुत्र चांद भाटिया शनिवार को गांव अलीपूर खालसा, बरसरत, जमालपूर ,घरौंडा, शेखपूरा ,गुढ़ा, गगसीना, स्टौंडी, फुरलक,समालखा आदि गांवों में जिन युवाओं  ने हाल ही में लर्निग लाईसैंस बनवाएं है,उनको हैलमेट वितरित करने के लिए पहुंचे थे।घरौंडा,प्रवीण कौशिक
सासंद संजय भाटिया के सपुत्र चांद भाटिया ने कहा कि हैलमेट के बिना बाईक पर सफर करने से किसी समय भी दुखदाई हादसा हो सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जब भी घर बाहर के लिए निकले ,तो हैलमेट पहन कर ही निकले। हैलमेट पहनने में कभी भी संकोच न करें।सासंद के पुत्र चांद भाटिया शनिवार को गांव अलीपूर खालसा, बरसरत, जमालपूर ,घरौंडा, शेखपूरा ,गुढ़ा, गगसीना, स्टौंडी, फुरलक,समालखा आदि गांवों में जिन युवाओं  ने हाल ही में लर्निग लाईसैंस बनवाएं है,उनको हैलमेट वितरित करने के लिए पहुंचे थे। घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के पहले चरण में 17 युवाओं को घर-घर जाकर चांद भाटिया ने हैलमेट वितरित किए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  सांसद संजय भाटिया ने युवाओं की जान व चालान बचाने के लिए इस मुहिम का शुभारंभ किया गया था। जिसका शुभारंभ 11 जुलाई को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से किया था। चांद भाटिया ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार हैलमेट युवाओं को देने का लक्ष्य रखा गया है। जो भी युवा 18 वर्ष की आयु में अपना लर्निग लाईसैंस बनवाएंगा,उसके घर जाकर उसे  हैलमेट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं ने 18 वर्ष की आयु में ही अपना लाईसैंस बनवा लेना चाहिए और हैलमेट पहनना भी जरूरी है। युवा कई बार हैलमेट पहनने में संकोंच कर लेते है,लेकिन थोड़़ी सी लापरवाही जीवन के लिए द्यातक साबित हो सकती है। घरौंडा में हर्षवर्धन राणा को उनके घर जाकर चांद भाटिया ने हेलमेट भेंट किया।
विधायक हरविंद्र कल्याण कोरोना संक्रमित होने के कारण वे कार्यक्रम में शिरकत नही दे सकें,इसलिए उनके निजी सचिव सुरेंद्र भौरिया ने  कार्यक्रमों मेें शिरकत दी।
  इस अवसर पर पूर्व नपा प्रधान सुभाष गुप्ता, नपा प्रधान अमरीक सिंह, पार्षद ओंकार शर्मा, पंकज गुलाटी,मदन ईशपूनियानी, नरेंद्र राणा,पंकज पानीपत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...