10000

Tuesday, 29 September 2020

कोहंड में निर्माणाधीन पुल के साथ बनने वाले सर्विस रोड की चौड़ाई को लेकर ग्रामीणों का विरोध शुरू,

ओवरब्रिज की रिटर्निंग वाल का रूकवाया कामघरौंडा : प्रवीण कौशिक
कोहंड गांव में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज की राह में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। ओवर ब्रिज के साथ बनने वाले सर्विस रोड की चौड़ाई को लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल का निर्माण ड्राईंग के अनुसार नहीं किया जा रहा। गुस्साए ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया जा रहा ओवर ब्रिज की रिटर्निंग वाल का काम बंद करवा दिया।दिल्ली-अंबाला मुख्य रेलमार्ग पर गांव कोहंड के पास बनाये जा रहे आरओबी व आरयुबी का निर्माण अवैध कब्जों और ग्रामीणों के विरोध के कारण लटक गया है। सोमवार को एक बार फिर कोहंड गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया। ग्रामीण बलराम, सुशील, प्रेम, महेंद्र, राजेन्द्र, पुरुषोतम, सुरेन्द्र, यशपाल, नवीन, रिंकू व अन्य ने बताया रेलवे पुल का निर्माण शुरू करते समय अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि ओवर ब्रिज के दोनों तरफ तीन फिट चौड़े नाले व 12 फीट चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी। विभाग ने अवैध कब्जे हटाने के नाम पर लोगों के मकान तक तोड़ दिए। लेकिन अब सर्विस रोड के साईज को कम कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा आठ फुट चौड़ी सड़क व नाला तीन फुट चौड़ा नाला बनाया जा रहा है जिसके उन्होंने विरोध किया है। आठ फुट चौड़े रास्ते से वाहनों का आवागमन नहीं हो सकता, इसलिए विभाग पुल की ड्राईंग के अनुसार 12 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण करे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पुल के डिजाईन में कोई फेरबदल किया गया तो वे निर्माण नहीं होने देंगे।
वर्जन-
पुल के लिए एक्वायर की गई जगह पर लोगों ने मकान बनाये हुए थे। मकानों में ज्यादा तोडफ़ोड़ न हो इसके लिए पंचायत से समझौता हुआ था। सरपंच के साथ हुए समझौते के अनुसार सर्विस रोड के लिए पुल के दोनों तरफ 11-11 फुट जगह छोड़ी गई है। ग्रामीणों का एक गुट अब दोनों तरफ निर्धारित ड्राईंग के अनुसार सर्विस रोड बनाने की मांग कर रहे है। जल्द ही इस बारे में विभाग निर्णय करेगा ताकि पुल का निर्माण जल्द किया जाये।
-दिलबाग मेहरा एसडीओ पीडब्ल्यूडी

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...