संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। । जिसकी प्रकल्प प्रमुख मीनू शर्मा और किरण खेड़ा रही । शाखा अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थी । इन प्रविष्टियों को विभिन्न स्कूलों के डांस टीचरों के पास भेजा गया था ,जिन्होंने विभिन्न मापदंडों पर विद्या को परखने के बाद अपना परिणाम दिया । पखवाड़ा सह प्रमुख अंजू धीमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 2 वर्ग रखे गए थे वरिष्ठ और कनिष्ठ । पखवाड़ा प्रमुख मीनू गुप्ता ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान कनिष्का ,द्वितीय स्थान दिया , तृतीय स्थान इशिता गुप्ता जबकि सांची ने सांत्वना पुरस्कार जीता । वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान भाटिया , द्वितीय स्थान तृप्ति तृतीय स्थान पर परी व नंदिनी ने सांत्वना पुरस्कार जीता । इसी के साथ आज ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान महक भटनागर , द्वितीय स्थान परी गुप्ता व तृतीय स्थान सृष्टि भाटिया ने जीता ।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment