प्यार तो है अथाह सागर
आओ भर ले अपनी गागर
प्यार बिन जिंदगी है सून
आओ इसकी गलियां ले चुन
प्यार नफरत की दीवारों को है तोड़ता
टूटे रिश्तो को भी बिना गांठ के है जोड़ता
प्यार देता है कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा
इसकी ताकत से संभव है हर मंजिल को पाना
प्यार की होती हर बात है निराली
लाती है ये जीवन में हमारे खुशहाली
दिल से *रौशन* कहे आज यही बात
आओ मिलकर हमसब नफरत को दे मात
No comments:
Post a Comment