10000

Tuesday, 8 September 2020

कम्बाईन मशीनों पर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम लगवाना अनिवार्य, सिस्टम न लगाने पर चालान करके गाड़ी को किया जाएगा इम्पाऊंड : एसडीएम डा. पूजा भारती।

कम्बाईन मशीन चलाने के लिए अनुमति जरूरी, पासिंग के लिए तहसील स्तर पर कमेटियों का किया गठन।घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 घरौंडा की एसडीएम डा. पूजा भारती ने कहा कि धान सीजन को मद्देनजर रखते हुए कम्बाईन मशीनों पर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम लगवाना अनिवार्य है। जिन कम्बाईन मशीनों पर ये सिस्टम नहीं लगा होगा, उनका संबंधित तहसीलदार व पुलिस अधिकारी द्वारा चालान करके मशीन को इम्पाऊंड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान इस मामले में लापरवाही न बरतें और अपनी कम्बाईन मशीन पर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम अवश्य लगवाएं और अनुमति लेकर ही  चलाएं। इसके लिए तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।
एसडीएम भारती मंगलवार को अपने कार्यालय में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर उपमंडल घरौंडा के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलदार, पुलिस व मार्किट कमेटी के प्रतिनिधि की बैठक ले रही थी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति के किसी भी कम्बाईन मशीन को चलाने की इजाजत नहीं है, चाहे वह दूसरे प्रदेश से हो या जिले से, सभी के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कम्बाईन मशीनों में स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम लगने के बाद ही मशीन की पासिंग होगी। पासिंग करने के लिए तहसील स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटी अपने-अपने क्षेत्र में पासिंग का कार्य करेंगी, कमेटी में संबंधित तहसीलदार, एसएचओ, कृषि विभाग का प्रतिनिधि तथा मार्किट कमेटी सचिव को शामिल किया गया है। पासिंग के बाद एसडीएम कार्यालय से कम्बाईन मशीन चलाने की परमिशन दी जाएगी।एसडीएम पूजा भारती ने बताया कि घरौंडा उपमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी कम्बाईन मशीनों की पासिंग 10 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यदिवस में नई अनाज मंडी घरौंडा के परिसर में किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...