10000

Friday, 11 September 2020

रामलाल गोयल चौथी बार मंडी प्रधान चुने गए

रामलाल गोयल चौथी बार मंडी प्रधान चुने गए उन्होंने अपने विपक्षी सुखबीर संधू को 102 मतों से पराजित किया

घरौंडा –प्रवीण कौशिक

 नई अनाज मंडी एसोसिएशन के चुनाव में रामलाल गोयल ने 226 वोट लेकर बड़ी जीत हासिल की है। रामलाल गोयल चौथी बार मंडी प्रधान चुने गए उन्होंने अपने विपक्षी सुखबीर संधू को 102 मतों से पराजित किया। चुनाव मैदान में दो उम्मीदवार होने की वजह से मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद थी लेकिन मंडी की राजनीति में बड़ा उल्टफेर करते हुए रामलाल ने अपनी जीत आसानी से हासिल कर ली।

नई अनाज मंडी स्थित कम्युनिटी हाल में आढती एसोसिएशन के चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया । पूर्व निर्धारित समय अनुसार शुक्रवार सुबह नौ बजे चुनाव कमेटी के सदस्य सोहन लाल गुप्ता, सूबे सिंह, नैनपाल राणा, सुरेश मित्तल, सुरेन्द्र जैन, नरेश चुघ की देखरेख में वोटिंग शुरू हुई और मतदान दोपहर तीन बजे तक जारी रहा। एसोसिएशन के चुनाव को लेकर व्यापारियों में खूब हलचल व उत्साह दिखाई दिया। मतदान के लिए निर्धारित दोपहर तीन बजे तक सौ प्रतिशत मतदान हुआ और 353 आढतियो ने अपनी वोट का प्रयोग किया। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई जिसमे विजेता रहे रामलाल गोयल को 226 वोट व पराजित हुए सुखबीर संधू को कुल 124 मिले जबकि तीन वोट रिजेक्ट हुए।

कार्यकारी अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए रामलाल गोयल को 102 मतो से विजयी घोषित कर दिया। शुरुआत में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद थी लेकिन राईस मिलर्स व कच्चा आढतियों के बीच तालमेल बनाकर रामलाल गोयल ने बाजी को पलट दिया। आपको बता दे कि सरकार द्वारा जारी किये गए तीन अध्यादेशो के बाद मंडी में कच्चा आढतियो व राईस मिलर्स के बीच एक राय नहीं बन रही थी। दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न हुई शंका का असर मंडी प्रधान के चुनाव पर भी पड़ता हुआ नजर आया।

ये बोले नवनियुक्त मंडी प्रधान

एसोसिएशन चुनाव में जीत हासिल करने के बाद समर्थको ने रामलाल गोयल का फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। रामलाल गोयल ने कहा कि अपनी जीत के लिए वे सभी व्यापारी भाईयो के आभारी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातो में भी राईस मिलर्स व कच्चा आढती अलग अलग नही है। कुछ लोगो ने राईस मिलर्स द्वारा धान की सीधी खरीद करने की अफवाह फैलाने का प्रयास किया था। राईस मिलर्स मंडी आढती के बिना धान की खरीद नही करेगे। कच्चा आढतियों के हितों में ध्यान में रखते हुए मंडी एसोसिएशन कार्य करेगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...