10000

Wednesday, 23 September 2020

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कृषि ट्रासफार्मर की दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है चोरियां




घरौंडा: प्रवीण कौशिक

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कृषि ट्रासफार्मर चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सितम्बर माह में 20 से 25 से ज्यादा ट्रासफार्मरों के सामान चोरी होने के मामले पुलिस में दर्ज हो चुके है। जिससे किसान व बिजली विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि क्षेत्र में लगाए जाने वाले ट्रासफ ार्मरों में कापर की तार लगाई जाती है, जोकि काफी मंहगी है। अज्ञात चोर रात के समय कृषि क्षेत्र के ट्रासफार्मरों को निशाना बनाते है और उसके तार व केबल उतार कर ले जाते है।  किसानों ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन कोई न कोई घटना घट रही है। सितम्बर माह में लगभग 20 से 25 ट्रासफार्मरों का सामान चोरी हो गया है। किसानों का कहना है कि दोबारा ट्रासफार्मर लगवाने के लिए बिजली विभाग में पैसे भी जमा करवाने पड़ते है,वही उसकी कार्रवाही में भी समय लग जाता है। जिससे किसानों को फसलों की सिचाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रासफार्मरों की चोरी में किसी प्रकार का अंकुश नही लग रहा है।  जिससे किसानों व बिजली विभाग को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों अनुसार कृषि क्षेत्र के ट्रासफार्मरों में पहले सिल्वर की तार लगती थी,लेकिन अब कापर की तार लगती है। जिसके लालच में अवारा किस्म के लोग ट्रासफार्मरों का सामान चोरी कर रहे है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसानों से 10 केवीए ट्रासफार्मर के दस हजार 525, 16 केवीए ट्रासफ ार्मर के चौदह हजार 680, 20 केवीए ट्रासफार्मर के सोलह हजार 785 रूपएं,25 केवीए ट्रासफार्मर के अठारह हजार 550 रूपएं लिए जाते है। बाकि नुकसान विभाग को सहन करना पड़ता है।
एसडीओ रमेश खटकड ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र  में ज्यादातर ट्रासफार्मरों के सामान चोरी हो रहे है। जिससे किसान व विभाग को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरा ट्रासफार्मर लगवाने के लिए किसान ने भी रूपएं जमा करवाने पड़ते है। सभी ट्रासफार्मरों के सामान चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...