10000

Thursday, 3 September 2020

सितंबर माह के अंत तक पूरा हो सकता है घरौंडा के निर्माणाधीन बस अड्डे का कार्य

बस स्टैंड के निर्माण के लिए निर्धारित की गई थी 12 माह की अवधि, विभाग ने छह से आठ माह में कार्य पूरा करने का जताया था दावाघरौंडा : पवन अग्रवाल
नई अनाज मंडी के पास निर्माणाधीन बस स्टैंड का कार्य सितंबर माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद यात्रियों को बस क्यू शेल्टरों पर खड़ा होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बस स्टैंड पर यात्रियों की हर तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। विभागीय अधिकारियों की माने तो बस स्टैंड परिसर में मार्किटिंग बोर्ड के डिस्पोजल के कारण कार्य अटका हुआ है। जैसे ही यह डिस्पोजल यहां से हटा लिया जाएगा, वैसे ही बस स्टैंड का कार्य शीघ्रता से पूरा हो जाएगा।शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बीते 25 वर्षो से बस स्टैंड निर्माण की बाट जोहते नजर आ रहे है। विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से मार्च 2019 में घरौंडा नई अनाज मंडी के पास करीब डेढ़ एकड़ भूमि में बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हुआ। करीब 2.16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस बस स्टैंड की जिम्मेदारी पीडब्ल्युडी विभाग के पास है। बस स्टैंड के निर्माण कार्य के लिए एक वर्ष का समय निर्धारित किया गया था। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया था कि बस स्टैंड निर्माण कार्य छह से आठ माह के दौरान पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन बस स्टैंड निर्माण कार्य कछुआ गति से हुआ। फरवरी-मार्च माह के दौरान कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के कारण बस स्टैंड का कार्य प्रभावित हो गया। अनलॉक प्रक्रिया के बाद बस स्टैंड का कार्य शुरू हुआ। जो कार्य मार्च माह में पूरा होना था, उसको कंपलीट होने में छह माह का अतिरिक्त समय लग गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नई अनाज मंडी के बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए डिस्पोजल के कारण बस स्टैंड का कार्य थोड़ा प्रभावित हो रहा है। डिस्पोजल यहां से शिफ्ट हो चुका है लेकिन उसकी पुरानी बिल्डिंग ज्यों की त्यों है। जैसे ही मार्किटिंग बोर्ड इस बिल्डिंग को ध्वस्त करता है, वैसे ही उनका कार्य पूरा करने में आसानी हो जाएगी। उम्मीद है कि सितंबर माह के अंत तक बस स्टैंड का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
नए बस अड्डे पर ये मिलेगी सुविधाएं-
करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक बस अड्डे में बसों के लिए पांच लेन की व्यवस्था होगी। एक समय में अलग-अलग रूट की पांच बस अड्डा परिसर में ठहर सकेगी। यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, पूछताछ कक्ष, कैंटीन व एटीएम बूथ के अलावा रोडवेज अधिकारियों के लिए कार्यालय बनाया जाएगा। करनाल की ओर से आने वाली बसें फ्लाईओवर के नीचे से अड्डे में एंट्री करेगीं। जबकि पानीपत की ओर से आने वाली बसों के लिए अलग से एंट्री प्वाइंट दिया जाएगा।
वर्जन-
बस स्टैंड की जमीन में मार्किटिंग बोर्ड का पुराना डिस्पोजल है। जिसको बोर्ड द्वारा तोड़ा जाना है। इसके टुटने के बाद बस स्टैंड के कार्य को शीघ्रता से पूरा कर लिया जाएगा। बस स्टैंड का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है और इसे सितंबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
-दिलबाग मेहरा, एसडीओ, पीडब्ल्युडी
वर्जन-
डिस्पोजल शिफ्ट हो चुका है। बस स्टैंड वाले डिस्पोजल का कनेक्शन बंद करना शेष है। बरसात की वजह से कार्य नहीं हो पा रहा था। आने वाले दो या तीन दिन के अंदर डिस्पोजल व उसकी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
-संजीव कुमार, एसडीओ मार्किटिंग बोर्ड

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...