10000

Monday, 21 September 2020

नैशनल हाइवे पर बने अवैध ढाबो को गिराने पहुंचे डीटीपी की कार्रवाई पर एक बार फिर उठे सवाल

बिना अनुमति के बने दर्जन भर ढाबो को ध्वस्त करने में विभागीय अधिकारियो ने खुलेआम भेदभाव किया

घरौंडा – प्रवीण कौशिक

नैशनल हाइवे पर बने अवैध ढाबो को गिराने पहुंचे डीटीपी की कार्रवाई पर एक बार फिर सवाल उठ रहे है। बिना अनुमति के बने दर्जन भर ढाबो को ध्वस्त करने में विभागीय अधिकारियो ने खुलेआम भेदभाव किया। सात ढाबों पर पीला पंजा चला, दो ढाबों को मात्र सील करने की कार्रवाई की गई जबकि शगुन स्टार, हरी ढाबा व रंगला पंजाब ढाबे को विभाग की टीम ने छुआ भी नहीं। तोड़े गए ढाबो के मालिको का आरोप है कि डीटीपी ने प्रभावशाली लोगो के ढाबे छुए भी नही जबकि अन्य ढाबो को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया।

सोमवार को डीटीपी विक्रम सिंह की अगुवाई में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पुलिस बल के साथ हाइवे के किनारे अवैध रूप से बने ढाबो को ध्वस्त करने पहुंची। उपायुक्त निशांत यादव के निर्देशानुसार डीटीपी की इस कार्रवाई के दौरान बिजली निगम की टीम भी मौजूद रही ताकि अवैध ढाबों के बिजली कनेक्शन काटे जाए। तोड़फोड़ दस्ते को आया देख ढाबों संचालको में हडकम्प मचा गया और उन्होंने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। विभाग के पीले पंजे ने सबसे पहले ख़ुशी ढाबे पर कार्रवाई करते हुए ढाबे के स्ट्रक्चर को पूरी तरह से जमीदोज कर दिया और बिजली निगम की टीम ने ढाबे का बिजली कनेक्शन भी काट दिया। डीटीपी यह कार्रवाई हाइवे पर बने आशीर्वाद ढाबा, अभी ढाबा, चढ़ती कला, दी पंजाबी ढाबा, ब्रेक पॉइंट ढाबा, गुरुनानक ढाबा और दाना पानी ढाबे के खिलाफ भी रही। इनमे शामिल चारो ढाबों को तोड़फोड़ दस्ते ने पूरी तरह से ध्वस्त किया गया जबकि कुछ पर आंशिक कार्रवाई हुई। 


ढाबा मालिक बलविन्द्र व सुभाष ने आरोप लगाया कि हाइवे पर सभी ढाबे बिना अनुमति के बने हुए है लेकिन तोड़फोड़ की कार्रवाई चुनिदा ढाबो पर की गई है। जिन लोगो की सिफारिश होती है उनके ढाबो पर कोई कार्रवाई नही की जाती।

दो ढाबे किये सील, कई ढाबो को छोड़ा

ढाबों के खिलाफ की गई डीटीपी की कार्रवाई पर भेदभाव के आरोप लग रहे है। डीटीपी ने बिना सीएलयू के बने मयूर ढाबे व बांसुरी वाले ढाबे पर कोई तोड़फोड़ नहीं की। मयूर व बांसुरी वाले ढाबा मालिको के प्रति नरमी बरतते हुए डीटीपी ने उनके ढाबे सील कर दिए। । इतना ही नही इन ढाबो के बिजली की कनेक्शन भी नही काटे गए। आपको बता दे कि ढाबों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहले भी डीटीपी पर भेदभाव के आरोप लगे थे। डीटीपी का निशाना बने ढाबो के मालिको ने एक बार फिर विभाग की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किये है।

वर्जन

हाइवे पर बने अवैध ढाबों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। दस ढाबों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, दो ढाबों पर स्टे आर्डर थे उन्हें सील किया है। तीन ढाबों के बिजली कनेक्शन भी काटे गए है, शगुन स्टार ढाबे के मालिक ने अपना ढाबा खुद ही तोड़ लिया है।

--विक्रम सिंह डीटीपी

वर्जन

हाइवे पर बने ढाबों के खिलाफ डीटीपी द्वारा की गई कार्रवाई की जांच करवाई जाएगी।

--निशांत यादव डीसी करनाल

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...