10000

Sunday, 27 September 2020

एनएसओ की घरौंडा शाखा द्वारा घरौंडा के गांव शेखपुरा खालसा में दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
एनएसओ की घरौंडा शाखा द्वारा घरौंडा के गांव शेखपुरा खालसा में दूसरा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री योगेंद्र राणा जी(जिलाध्यक्ष भाजपा),विशिष्ट अतिथि श्री राजीव सेन जी(पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल सेन समाज),सम्मानीय अतिथि श्री उत्तम घणगस(राष्ट्रीय सचिव इनसो) ने दीप प्रज्वलित कर कैम्प की शुरुआत की।कैम्प में विशेष सहयोग डॉ संजय वर्मा जी और उनकी पूरी टीम व रेडक्रोस के सचिव
कुलबीर मलिक का रहा। 
कैम्प की शोभा बढ़ाने के लिए करनाल से चेयरमैन  यशपाल ठाकुर,घरौंडा से  जोगिंद्र गुप्ता, मुनीष गुप्ता, महेंद्र सोनी, राहुल राणा एवं  दीपक शर्मा आदि पहुंचे । संस्था के राष्ट्रीय सयोंजक जितेंद्र नरवाल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी तरह की कोई बीमारी नही आती है इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।
कैम्प में एनएसओ की करनाल शाखा से प्रदीप महला,कुलदीप,ईशु जैन, यश, मोहित, दीपेश, अभिषेक, साहिल और घरौंडा शाखा से शुभम गुप्ता, राहुल, यश, सोनू,तुषार,शुभम,रजत,आशीष,निखिल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...