कैम्प की शोभा बढ़ाने के लिए करनाल से चेयरमैन यशपाल ठाकुर,घरौंडा से जोगिंद्र गुप्ता, मुनीष गुप्ता, महेंद्र सोनी, राहुल राणा एवं दीपक शर्मा आदि पहुंचे । संस्था के राष्ट्रीय सयोंजक जितेंद्र नरवाल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी तरह की कोई बीमारी नही आती है इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।
कैम्प में एनएसओ की करनाल शाखा से प्रदीप महला,कुलदीप,ईशु जैन, यश, मोहित, दीपेश, अभिषेक, साहिल और घरौंडा शाखा से शुभम गुप्ता, राहुल, यश, सोनू,तुषार,शुभम,रजत,आशीष,निखिल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment