10000

Tuesday, 8 September 2020

सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार करके किसानों की आय को बढ़ाने के कर रही प्रयास : योगेन्द्र राणा।


गांव पुंडरक में किसान मोर्चा द्वारा आयोजित की सभा।करनाल 8 सितम्बर,प्रशान्त कौशिक
भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने मंगलवार को गांव पुंडरक में आयोजित किसानों की सभा में कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसान की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कृषि क्षेत्र में सुधार कर किसान की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं उनमें भावांतर भरपाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालक किसान, के्रडिट कार्ड फसल बीमा योजना मेरी फसल मेरा ब्योरा किसान सम्मान निधि सभी योजनाएं एक से बढ़कर एक हैं और आज का पढ़ा-लिखा नौजवान खेती को भी उद्योग के रूप में अपनाकर अपनी आय को बढ़ाना चाहता है इसी दिशा में मोदी जी ने किसान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में बाजार खोल दिया है।
प्रदेश संयोजक लीगल सेल किसान नेता अधिवक्ता धूमन सिंह किरमिच ने तीनों अध्यादेश ऊपर बोलते हुए कहा स्वर्गीय छोटू राम ने कहा था कि मेरे भोले भाले किसान अपनी फसल को बेचने के लिए बाजार को जान ले उस दिन तेरी काया पलट हो जाएगी एक राष्ट्र-एक बाजार के रूप में यह संशोधन रीढ़ की हड्डी साबित होंगे। आज विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है वहीं कांग्रेस जो कल तक दमनकारी नीतियां बनाकर किसान की जमीन कौडयि़ों के भाव लूट रही थी आज किसान को बरगला रही है।
किसान के लिए इस अध्यादेश से न तो मंडिया खत्म होगी न ही एमएसपी पर कोई असर होगा जो व्यवस्था हरियाणा के किसान को पहले मिल रही थी वह उसी प्रकार से लागू रहेगी। मनोहर व मोदी सरकार पूरी तरह से किसान के साथ खड़ी है विपक्षी भ्रमित करते हैं जिस प्रकार कोरोना काल में किसानों को कहा गया किसान के अनाज को खरीदा नहीं जाएगा परंतु मनोहर सरकार ने 400 मंडिया स्थापित कर किसान की गेहूं को खरीदने का काम किया भाजपा सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की विचारधारा पर कार्य कर रही है इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व वाइस चेयरमैन जिला परिषद मास्टर नरेंद्र गोरसी ने कहा कृषि अध्यादेश किसान हितेषी किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने के लिए सरकार ने एक राष्ट्र एक बाजार योजना लागू की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश अग्गी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा विनोद गुर्जर, मंडल महामंत्री किसान मोर्चा देवेंद्र श्याम सिंह चौहान, जोगिंदर सिंह, रिंकू, कपिल गुर्जर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...