10000

Monday, 28 September 2020

घरौंडा में भगवती चन्द्र मैमोरियल अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्र की अल्ट्रासाउंड मशीन को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील : सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा।


उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार अल्ट्रसाउंड केन्द्रों का किया जा रहा है औचक निरीक्षण।करनाल,प्रवीण कौशिक
कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए जिला प्रशासन सजगता के साथ कार्य कर रहा है और पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की निरंतर चैकिंग की जाती है। इसी कड़ी में गत दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भगवती चन्द्र मैमोरियल अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्र घरौंडा का औचक निरीक्षण किया और रिकॉर्ड में कमियां पाए जाने पर अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया।
यह जानकारी सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि करनाल जिला के विभिन्न ब्लॉकों में स्थित अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा, कहीं पर भी कमियां नजर आई तो अल्ट्रसाउंड केन्द्र के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा उसकी मशीन को सील किया जाएगा। उन्होंने सैन्टर संचालकों से अपील की कि वे एक्ट के तहत सरकार द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशानुसार ही कार्य करें ताकि जिला मेें पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की दृढ़ता से पालना हो सके।उन्होंने बताया कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में गत दिनों बैठक हुई थी जिसमें जिला करनाल के भिन्न-2 ब्लॉकों में स्थित अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का निरीक्षण करने बारे दिए गए आदेश दिए गए थे। इन आदेशों की अनुपालना को लेकर गत दिनों को घरौंडा ब्लाक में स्थित अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का पीएनडीटी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें उक्त केन्द्र के अल्ट्रासाउंड रिकार्ड में कमियां पाई गई थी जिस पर विचार करते हुए सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में जिला समुचित प्राधिकारी (पीसी एण्ड पीएनडीटी) की बैठक हुई जिसमें उक्त केन्द्र की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करने का निर्णय लिया गया। गठित टीम में उप सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी पीएनडीटी डा. नरेश करडवाल,  एसएमओ सीएचसी घरौंडा डा. मुनीष गोयल के अतिरिक्त गीता रानी, सुलेख कुमार तथा सुभाष सागवाल भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...