घरौंडा: प्रशान्त कौशिक/रजनीकांत जैन
केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि अध्यादेश लागू करने के बाद किसान,व्यापारी व मजदूरों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। हरियाणा कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के आह्वान पर स्थानीय नई अनाज मंडी के आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ बिगुल बजाते हुए अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेताया कि अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगों को पूरा नही किया तो आंदोलन ओर तेज किया जाएगा।शुक्रवार को नई अनाज मंडी के व्यापारी ने एकजुटता का परिचय देते हुए मंडी में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ धरना देते हुए नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता कर रहे अनाज मंडी के पूर्व सचिव सुरेश मित्तल ने कहा कि सरकार ने तीन अध्यादेश लागू करके किसान, व्यापारी व मजदूरों को परेशान करने का काम किया है। वहीं अपनी मांगों को लेकर पिपली में जा रहे किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करके गलत कार्य किया है,जोकि निंदनीय है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से तीनों अध्यादेशों को समाप्त करें। सरकार ने मंडी से बाहर मार्किट फीस माफ कर दी,जबकि मंडी में चार प्रतिशत मार्किट फीस रखी है। सरकार मंडी में लगाई हुई फीस को भी माफ करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने गेंहू की पेमेंट देरी से दी ,इसलिए सरकार उसका ब्याज भी आढ़तियों को दे। इसी के साथ सरकार ने पिपली जा रहे किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए है,उनकों भी वापिस ले। तीनों अध्यादेशों के खिलाफ लधु सचिवालयों पर जो धरने व प्रदर्शन चल रहे है,उनको एसोसिएशन समर्थन करती है और सरकार को चेतावनी देती है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नही करती,तब तक आंदोलन जारी रहेगा।धरने पर पवन गुप्ता,राजेश गोयल,सुभाष काजल, रमेश गुुप्ता,सुरेंद्र बसताड़ा, सरजीव विग, श्यामलाल,सूबे सिंह,अजय माहना,चेतनदेव शर्मा,धीरज भटिया आदि व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment