वरिष्ठ पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा दो पत्रकारों की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है।उन्होंने इसे पत्रकार जगत के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।आज उन्होंने कहा कि अकारण की गई पत्रकारों की गिरफ्तारी से यह आभास हो रहा है की पत्रकारों की स्वतंत्रता खतरे में है और ऐसे में समूचे पत्रकार जगत को अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है।शिव शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार संघ महाराष्ट्र के दो पत्रकारों की गिरफ्तारी घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग करता है कि महाराष्ट्र सरकार पत्रकारों को तुरंत रिहा करें।वरिष्ठ पत्रकार संघ के कार्यालय में आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव शर्मा ने इस घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा की इस घटना से महाराष्ट्र सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है ।सरकारों को कदापि यह भूलना नहीं चाहिए कि देश का मीडिया ही सरकार की जनकल्याण नीतियों को जहां घर-घर तक पहुंचाता है।वहीं सरकार की कमियों को उजागर कर उन्हें सतर्क भी बनाता है। शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ यह कार्रवाई उस समय अमल में लाई गई जब वह एक के मुद्दे पर खोजी पत्रकारिता कर रहे थे।संघ के संरक्षक आरआर शैली ने इस मौके पर कहा कि पत्रकार वास्तव में देश के चौथे स्तंभ की तरह कार्य कर देश व समाज को मजबूत बनाने का काम करता हैं।शैली ने कहा कि खोजी पत्रकारिता से ही सच्चाई बाहर आती है और ऐसे में पत्रकारों को गिरफ्तार कर लेना उनकी आजादी छीनने के बराबर है। समूचा पत्रकार जगत इस घटना की कड़ी निंदा करता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चावला ने इस घटना को पत्रकारों के लिए कुठाराघात बताते हुए मांग की कि महाराष्ट्र सरकार अविलंब पत्रकारों को रिहा करें।उन्होंने कहा कि पत्रकारों की आजादी छिनने का अधिकार किसी को भी नहीं है।चावला ने कहा कि यह घटना याह सिद्ध करने में लगी है कि सरकार चीन की तरह पत्रकारों को अपना गुलाम बनाने में लगी है और यह कतई सहन नहीं होगा।पूरे प्रदेश स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा।इस अवसर पर जिला महासचिव पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष दर्शन शर्मा के अलावा काफी संख्या में संघ के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment