10000

Thursday, 17 September 2020

वारित्रा फॉउंडेशन ने ग्रामीण बच्चों के लिए ऑफलाइन लर्निंग किट बांटी।

ऑफ़लाइन लर्निंग किट का वितरण कार्यक्रम। 
कार्यक्रम में एसडीएम पूजा भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत दी। 
घरौंडा, 17 सितम्बर,प्रवीण कौशिक
कोरोना संकट के दौर में स्कूल बंद हो जाने के कारण ग्रामीण बच्चों को खासतौर पर ज़्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अपने कोविड -19 राहत अभियान के तहत वारित्रा फाउंडेशन ने गांव प्रेमनगर में अपनी ऑफ़लाइन लर्निंग किट का वितरण किया। कार्यक्रम में एसडीएम पूजा भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत दी। उन्होंने कोविड-19 के समय में बच्चों को सुरक्षा,स्वास्थय और शिक्षा पर पूरा ध्यान रखने का आह्वान किया।वीरवार को प्रेमनगर डेरे पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम पूजा भारती व वरित्रा फाउंडेशन की सह-संस्थापक ऐषणा कल्याण ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। 
मुख्य अतिथि एसडीएम पूजा भारती ने कहा कि इस समय कोरोना संकटकाल चल रहा है,इसलिए इससे बचाव के लिए अभिभावक अपनी जिम्मेवारी को समझें ओर सरकार की सभी गाइडलाइनों को गंभीरता से पालना करें। वरित्रा फाउंडेशन के सह-संस्थापक ऐषणा कल्याण और बलजीत यादव ने इस अभियान का शुभारंभ शुरू किया था, उन्होंने वारित्रा लर्निंग किट व इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने इस बात पर ख़ास ध्यान दें कि घर रहने के कारण से बच्चों की पढ़ाई में रुकावट नहीं आनी चाहिए। हर किट में पहली से पांचवी कक्षाओं के लिए वर्कशीट्स, स्टेशनरी एवं ड्राइंग मटेरियल दिया गया है,ताकि बच्चे शिक्षा से जुड़े रहें।  संस्था का यह अभियान अभी करनाल जिले के 15 गावोंं के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में चल रहा है और इन लर्निंग किट का वितरण पूरे सितंबर में किया जाएगा। वारित्रा फाउंडेशन जनवरी 2018 से  ग्रामीण सरकारी स्कूलों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...