10000

Thursday, 3 September 2020

जवान के खाते से ठग ने निकाले 59997 रुपये ।


रिफाइनरी, राजपाल प्रेमी
पानीपत रिफाइनरी में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान वीरेंद्र सिंह के खाते से ठग ने निकाले 59997 रुपये । जवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त को उसके पास एक नंबर से फोन आया । उसने अपने आप को उसका रिश्तेदार कुलदीप बताया और कहा कि वह एक लिंक भेज रहा है और तुम्हारे खाते में कुछ पैसे भेजेगा । उसने एक लिंक भेज दिया जैसे ही उसने वह लिंक स्कैन किया  तो उसके खाते से तीन बार करके 59997 रूपये  निकाल लिए । यह पैसे मेरठ में एक खाते में ट्रांजैक्ट हुए । पैसे कटते ही उस ठग ने अपना फोन बंद कर लिया । जब उसने अपने रिश्तेदार कुलदीप से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसने कोई लिंक नहीं भेजा और ना ही उसने उसके पास फोन किया था । तब जाकर उसको ठगी का अहसास हुआ और मामले की शिकायत बोहली पुलिस को दी । वर्जन - अज्ञात ठग के खिलाफ आईपीसीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है ।                           रविंद्र सिंह बोहली चौकी प्रभारी ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...