आज नगर पालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण व राजेश कुमार ने स्वच्छ सर्वेक्षण लीग को लेकर नगर पालिका प्रांगण मे सक्षम युवाओ को कंपोस्ट पिट बनवाने के लिए व डोर टू ङोर जाकर स्वच्छता एपॅ की जानकारी देंगे साथ मे पोलोथिन प्लास्टिक के रोकथाम के लिए लोगो को सन्देश देंगे। इस बारे सभी सक्षम युवाओ को ट्रेनिंग दी गई ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण मे प्रथम स्थान प्राप्त कर सके । इसी कड़ी मे स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण ने शहर वासीयो से अपील की कि सभी ने ङसटबिन का प्रयोग करना चाहिए व घर का कचरा अलग अलग करके नगर पालिका की गाङीयो मे ङाले या होम कंपोस्ट तैयार करके पोधौ व सब्जी की क्यारीयो मे प्रयोग कर सकते है ताकि हमारा शहर साफ स्वच्छ बना रहे।
इस मौके पर नगरपालिका से सफाई निरीक्षक राहुल, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण व राजेश कुमार व मीना, सपना, फातिमा, अन्नू राधा पुजा, प्रिया, सोनिया, मनीषा,उषा, अर्जुन आदि सक्षम युवा ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment