10000

Monday, 28 September 2020

शहर की सुख शांति के लिए नई अनाज मंडी में करवाया गया हवन व भंडारा

घरौंडा:प्रवीण कौशिक
शहर की सुख-शांति व धान सीजन को लेकर नई अनाज मंडी में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मंडी प्रधान व आढ़तियों ने हिस्सा लिया और हवन कुंड में आहुति डाली। इसके साथ ही मंडी आढ़तियों और श्रमिकों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
सोमवार को नई अनाज मंडी में शहर की सुख शांति व धान सीजन को लेकर आयोजित हवन व भंडारे की अगुवाई मंडी प्रधान रामलाल गोयल ने की। पंडित अनिल शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किया और मंडी आढ़तियों ने हवन में आहुति डाली। प्रधान राम लाल गोयल ने कहा कि नई अनाज मंडी में हर वर्ष शहर की सुख शांति व धान की सीजन को लेकर हवन व भंडारे का आयोजन किया जाता है। हवन का जहां अध्यात्मिक, वैज्ञानिक व चिकित्सीय महत्व भी है। हवन से उठने वाले धुएं से वातावरण शुद्ध होता है और प्रदूषण भी कम होता है।
इस मौके पर सुरेश मित्तल, धीरज भाटिया, नरेश कुमार, राजपाल, श्यामलाल, सतीश गोयल, सोहनलाल गुप्ता, सतनारायण, सुरेंद्र जैन, हेप्पी बरसत, अजय, सतीश बंसल, बालकिशन, सरजीव विग व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...