इस रैली की शुरुआत नई अनाज मंडी से हुई पूरी मंडी का चक्कर काटकर साइकिल रैली रेलवे रोड से होते हुए मंडी मनीराम, तकिया चौक, मेन बाजार ,नए गुरुद्वारे के सामने से होते हुए मंडी दीपचंद पहुंची
घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
अपने संस्कृति पक्ष के अंतर्गत "स्वास्थ्य ही जीवन है" का संदेश देने के लिए भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख विक्रांत राणा जी रहे। उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले सभी सदस्य स्वास्थ्य ही जीवन है का संदेश देने वाली टी-शर्ट्स पहने हुए थे और सभी की साइकल्स पर स्वास्थ्य ही जीवन का संदेश देने वाले बैनर लगे हुए थे। इस रैली की शुरुआत नई अनाज मंडी से हुई पूरी मंडी का चक्कर काटकर साइकिल रैली रेलवे रोड से होते हुए मंडी मनीराम, तकिया चौक, मेन बाजार ,नए गुरुद्वारे के सामने से होते हुए मंडी दीपचंद पहुंची । यहां पर शाखा सदस्य अजय गुप्ता द्वारा जलपान की व्यवस्था की हुई थी। इस दौरान रैली में भाग लेने वाले सभी साथी भारत मां की जय का जयघोष करते हुए आगे बढ़े। विश्वकर्मा चौक पर रुक कर सदस्यों ने राहगीरों को साइकिलिंग के लाभ बताएं । इसके पश्चात रैली अपने गंतव्य स्थल नई अनाज मंडी पहुंची जहां पर सभी सदस्यों के लिए परिषद द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। शाखा अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने बताया कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने लिए समय नहीं निकाल सकते हैं ।साइकिल चलाना सबसे अच्छा व्यायाम है। इसलिए सभी को अपनी शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार साइकल जरूर चलानी चाहिए। इस अवसर पर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया कि आज की इस साइकिल रैली में परिषद के 40 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और पूरे शहर का चक्कर लगाते हुए लोगो को "स्वास्थ्य ही जीवन है" का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment