10000

Tuesday, 8 September 2020

भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज मौसम के अनुसार आहार-विहार पर एक परिचर्चा

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
अपने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज मौसम के अनुसार आहार-विहार पर एक  परिचर्चा रखी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ महेश दधीच (प्रोफेसर द्रव्य गुण भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कला )ने भाग लिया प्रोफेसर दाधीच ने मौसम के अनुसार खानपान कैसा हो इसके बारे में बताया । उन्होंने कहा कि हमें मौसमी फलों और सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए बे मौसमी फल और सब्जियां हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए वे मौसमी फल और सब्जियों के उपयोग से बचना चाहिए ‌। क्रोना से बचाव के लिए उन्होंने कहा कि जब भी पिए गुनगुना पानी पीएं और विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियों का प्रयोग करें । इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने परिचर्चा में भाग ले रहे सभी लोगों का आभार जताया ।आज के इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख डॉ मुकेश अग्रवाल रहे । इस परिचर्चा में संजय सचदेवा ,मीनू गुप्ता ,अंजू धीमान ,अनिल ठकराल ,पंकज बंसल ,मोहन राणा, मोनिका चुघ आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...