10000

Thursday, 3 September 2020

पैरलल नहर में पांव फिसलने से दसवीं कक्षा छात्रा डूबी

पुलिस व ग्रामीण बच्ची की तलाश में जुटे, नहीं लगा कोई सुरागरिफाइनरी : राजपाल प्रेमी
सिठाना गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर में पांव फिसलने से दसवीं कक्षा छात्रा डूब गई। छात्रा नहर किनारे गोबर डालने के लिए आई थी। घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ नहर किनारे पहुंच गई और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बोहली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश शुरू कर दी है लेकिन देर रात तक छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(फ़ाइल फोटो)
वीरवार की दोपहर सिठाना गांव की दसवीं कक्षा में पढऩे वाली 15 वर्षीय प्रियंका गोबर डालने के लिए नहर किनारे गई। कई घ्ंाटों तक जब छात्रा वापिस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन छात्रा की तलाश में दिल्ली पैरलल नहर के किनारे पहुंचें। जहां नहर किनारे छात्रा की चप्पल की चप्पल पड़ी मिली। परिजनों को यह समझते देर ना लगी की कि उनकी बेटी नहर में गिरी है। घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। छात्रा के पिता सुल्तान सिंह ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका 10वीं कक्षा की छात्रा है और रोजमर्रा की तरह आज भी गोबर डालने के लिए नहर किनारे आई थी लेकिन वापिस नहीं लौटी। उसकी चप्पल नहर किनारे पड़ी मिली है। उनकी बेटी नहर में गिरी है। घटना की सूचना के बाद बोहली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

वर्जन-
सिठाना गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर में एक बच्ची के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचें थे। बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। बच्ची का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है, तलाश जारी है।
-राजपाल, बोहली चौंकी इंचार्ज

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...