10000

Thursday, 17 September 2020

गाँव कैमला और हरीसिंहपूरा में दो ब्लीच हाउस सील

घरौंडा –17 सितंबर,प्रवीण कौशिक

 हरियाणा राज्य पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक बार फिर अवैध तरीके से चलाए जा रहे ब्लीच हाउसों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में विभाग की टीम ने गाँव कैमला और हरीसिंहपूरा में दो ब्लीच हाउस सील किये। सील किये गए दोनों ब्लीच हाउस बिना विभागीय अनुमति से चल रहे थे। विभाग के एसडीओ हार्दिक कुमार ने ब्लीच हाउसों के मालिको के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पानीपत जिले के साथ लगते घरौंडा क्षेत्र के कई गांवो में ब्लीच हाउस का धंधा खूब पनप  रहा है। ब्लीच हॉउस संचालक बिना एनओसी के भूमि किराये पर लेकर प्लांट चालु कर लेते है। इन अवैध ब्लीच हाउसों के लिए प्रदूषण विभाग से किसी तरह की अनुमति नही ली जाती। इतना ही नही ब्लीच हाउस संचालक धडल्ले से बड़ी मात्रा में भूमिगत जल का दोहन करते है और इन ब्लीच हॉउस में कैमिकल युक्त पानी को साफ़ करने के लिए प्लांट भी नहीं लगे होते। गुरुवार को स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने एसडीओ हार्दिक कुमार ने नेतृत्व में गाँव कैमला और हरिसिंहपूरा गाँव के पास चल रहे ब्लीच हाउसों में छापेमारी की। इन ब्लीच हाउस में प्रयोग हुआ कैमिकल युक्त पानी गहरे गड्डो के जरिये धरती के अंदर पहुँचाया जा रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए सुनील ब्लीच हाउस कैमला व सैनी ब्लीच हाउस हरिसिंह पूरा को सील कर दिया। एसडीओ ने ब्लीच हाउस के मालिक सुनील कुमार, राकेश सैनी व राजेश सैनी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।

वर्जन

गाँव कैमला व हरिसिंहपूरा के पास चल रहे दो अवैध ब्लीच हाउस सील किये गए है। बिना परमिशन के ब्लीच हाउस चला रहे सुनील कुमार, राकेश सैनी व राजेश सैनी के खिलाफ नोटिस जारी किये गए है।

एस.के अरोड़ा एक्सईन स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...