गांव लालूपुरा में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला सहारनपुर निवासी अमित ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने अपने बेटी की शादी गांव लालूपुरा के मोनू पुत्र भोपाल के साथ तीन वर्ष पूर्व की थी।शादी के बाद सुसराल पक्ष के लोग बार बार दहेज की मांग करते थे और मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे। 6 सिंतबर को सुसराल पक्ष मेरी बेटी के साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की।पुलिस ने पति मोनू, सास राजेश, ससुर भोपाल, अलका, मोनिका, मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
थाना प्रभारी कवर सिंह ने बताया कि एक विवाहिता के साथ मारपीट व दहेज मांगने के साथ जान से मारने की कोशिश करने पर चार महिलाओं सहित सात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment