नगरपालिका ने अब शहर के विकास कार्यो का निरीक्षण शुरू कर दिया है। बुधवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा व पालिका अभियंता प्रियंका सैनी ने शहर की तेलु सिंह कालोनी में चल रहे करीब 65 लाख के विकास कार्यो की स्थिति का जायजा लिया। नगरपालिका सचिव ने कालोनिवासियों से विकास कार्यो के विषय में भी जानकारी हासिल की। जिसमें जगपाल जांगड़ा ने बताया कि कालोनी में पिछले पंद्रह सालों से एक ईंट तक नहीं लगी थी लेकिन विधायक हरविंद्र कल्याण ने कालोनी में विकास कार्य करवाकर एक अच्छी शुरूआत की है। तेलु सिंह कालोनी से सटे गंदे नाले की सड़क को मिनी बाइपास का रूप देकर बड़ी सौगात दी है। साथ ही नाले के दोनों तरफ लोहे की ग्रिलिंग भी करवाई गई है, अन्यथा नाले में अक्सर बच्चों और पशुओं के गिरने की संभावना बनी रहती थी।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Wednesday, 30 September 2020
नगरपालिका अधिकारियों ने लिया तेलु सिंह कालोनी में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा
नगरपालिका ने अब शहर के विकास कार्यो का निरीक्षण शुरू कर दिया है। बुधवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा व पालिका अभियंता प्रियंका सैनी ने शहर की तेलु सिंह कालोनी में चल रहे करीब 65 लाख के विकास कार्यो की स्थिति का जायजा लिया। नगरपालिका सचिव ने कालोनिवासियों से विकास कार्यो के विषय में भी जानकारी हासिल की। जिसमें जगपाल जांगड़ा ने बताया कि कालोनी में पिछले पंद्रह सालों से एक ईंट तक नहीं लगी थी लेकिन विधायक हरविंद्र कल्याण ने कालोनी में विकास कार्य करवाकर एक अच्छी शुरूआत की है। तेलु सिंह कालोनी से सटे गंदे नाले की सड़क को मिनी बाइपास का रूप देकर बड़ी सौगात दी है। साथ ही नाले के दोनों तरफ लोहे की ग्रिलिंग भी करवाई गई है, अन्यथा नाले में अक्सर बच्चों और पशुओं के गिरने की संभावना बनी रहती थी।
अटल सेवा केंद्रों पर एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर तक लगाए जाएंगें कैंप, कैंप में बनवा सकते है परिवार पहचान पत्र
हाथरस दुष्कर्म कांड को लेकर युवाओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। घरौंडा नई अनाज मंडी गेट पर युवा जागृति मंच ने कैंडल मार्च निकाला
हाथरस दुष्कर्म कांड को लेकर युवाओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। घरौंडा नई अनाज मंडी गेट पर युवा जागृति मंच ने कैंडल मार्च निकाला और रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की। युवाओं का कहना है कि इस तरह की दरिंदगी करने वालों के लिए सिर्फ मौत की सजा होनी चाहिए।
मंगलवार को युवा जागृति मंच के युवा नई अनाज मंडी गेट पर एकत्रित हुए और हाथरस कांड में रेप पीडि़ता के लिए न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च की अध्यक्षता युवा समाजसेवी सुरेंद्र उपली ने की। कैंडल मार्च नई अनाज मंडी से शुरू होकर विश्वकर्मा चौंक पर समाप्त हुआ। सुरेंद्र उपली ने कहा कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई बेटी की 15 दिन बाद दिल्ली के एम्स में मौत हो गई। बच्ची के साथ हैवानियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दबंगों ने बारी-बारी से उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। बेटी अपनी जुबान न खोल पाए इसलिए उसकी जुबान काट दी। चलकर अपने घर तक न जाए तो उसके रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। इतनी हैवानियत के बाद भी वह आखिरी सांस तक जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही। लेकिन अभी तक भी उस बेटी को न्याय नहीं मिला है। इस तरह के अपराध से पूरा देश गुस्से में है। ऐसे दरिंदों को सजा ए मौत दी जानी चाहिए।
मार्किट कमेटी घरौंडा कार्यालय का गेट बंद कर आढ़तियों व किसानों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
तकनीकी खामी के कारण गलत मैसेज किसानों को आये थे, जिसे ठीक कर दिया गया है । राईस मिलर्स तय नहीं हुए है इसलिए आढ़ती खरीद करने का विरोध कर रहे है।
-चंद्रप्रकाश, सचिव मार्किट कमेटी घरौंडा
Tuesday, 29 September 2020
कोहंड में निर्माणाधीन पुल के साथ बनने वाले सर्विस रोड की चौड़ाई को लेकर ग्रामीणों का विरोध शुरू,
कोहंड गांव में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज की राह में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। ओवर ब्रिज के साथ बनने वाले सर्विस रोड की चौड़ाई को लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल का निर्माण ड्राईंग के अनुसार नहीं किया जा रहा। गुस्साए ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया जा रहा ओवर ब्रिज की रिटर्निंग वाल का काम बंद करवा दिया।दिल्ली-अंबाला मुख्य रेलमार्ग पर गांव कोहंड के पास बनाये जा रहे आरओबी व आरयुबी का निर्माण अवैध कब्जों और ग्रामीणों के विरोध के कारण लटक गया है। सोमवार को एक बार फिर कोहंड गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया। ग्रामीण बलराम, सुशील, प्रेम, महेंद्र, राजेन्द्र, पुरुषोतम, सुरेन्द्र, यशपाल, नवीन, रिंकू व अन्य ने बताया रेलवे पुल का निर्माण शुरू करते समय अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि ओवर ब्रिज के दोनों तरफ तीन फिट चौड़े नाले व 12 फीट चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी। विभाग ने अवैध कब्जे हटाने के नाम पर लोगों के मकान तक तोड़ दिए। लेकिन अब सर्विस रोड के साईज को कम कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा आठ फुट चौड़ी सड़क व नाला तीन फुट चौड़ा नाला बनाया जा रहा है जिसके उन्होंने विरोध किया है। आठ फुट चौड़े रास्ते से वाहनों का आवागमन नहीं हो सकता, इसलिए विभाग पुल की ड्राईंग के अनुसार 12 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण करे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पुल के डिजाईन में कोई फेरबदल किया गया तो वे निर्माण नहीं होने देंगे।
वर्जन-
पुल के लिए एक्वायर की गई जगह पर लोगों ने मकान बनाये हुए थे। मकानों में ज्यादा तोडफ़ोड़ न हो इसके लिए पंचायत से समझौता हुआ था। सरपंच के साथ हुए समझौते के अनुसार सर्विस रोड के लिए पुल के दोनों तरफ 11-11 फुट जगह छोड़ी गई है। ग्रामीणों का एक गुट अब दोनों तरफ निर्धारित ड्राईंग के अनुसार सर्विस रोड बनाने की मांग कर रहे है। जल्द ही इस बारे में विभाग निर्णय करेगा ताकि पुल का निर्माण जल्द किया जाये।
-दिलबाग मेहरा एसडीओ पीडब्ल्यूडी
Monday, 28 September 2020
घरौंडा में भगवती चन्द्र मैमोरियल अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्र की अल्ट्रासाउंड मशीन को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील : सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार अल्ट्रसाउंड केन्द्रों का किया जा रहा है औचक निरीक्षण।करनाल,प्रवीण कौशिक
किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ गरजे इनैलो कार्यकर्ता, सरकार वापस ले कानून: अभय सिंह चौटाला
शहर की सुख शांति के लिए नई अनाज मंडी में करवाया गया हवन व भंडारा
शहर की सुख-शांति व धान सीजन को लेकर नई अनाज मंडी में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मंडी प्रधान व आढ़तियों ने हिस्सा लिया और हवन कुंड में आहुति डाली। इसके साथ ही मंडी आढ़तियों और श्रमिकों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
सोमवार को नई अनाज मंडी में शहर की सुख शांति व धान सीजन को लेकर आयोजित हवन व भंडारे की अगुवाई मंडी प्रधान रामलाल गोयल ने की। पंडित अनिल शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किया और मंडी आढ़तियों ने हवन में आहुति डाली। प्रधान राम लाल गोयल ने कहा कि नई अनाज मंडी में हर वर्ष शहर की सुख शांति व धान की सीजन को लेकर हवन व भंडारे का आयोजन किया जाता है। हवन का जहां अध्यात्मिक, वैज्ञानिक व चिकित्सीय महत्व भी है। हवन से उठने वाले धुएं से वातावरण शुद्ध होता है और प्रदूषण भी कम होता है।
इस मौके पर सुरेश मित्तल, धीरज भाटिया, नरेश कुमार, राजपाल, श्यामलाल, सतीश गोयल, सोहनलाल गुप्ता, सतनारायण, सुरेंद्र जैन, हेप्पी बरसत, अजय, सतीश बंसल, बालकिशन, सरजीव विग व अन्य मौजूद रहे।
Sunday, 27 September 2020
एनएसओ की घरौंडा शाखा द्वारा घरौंडा के गांव शेखपुरा खालसा में दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन
शहीद भगत सिंह की 113 वी जयंती के उपलक्ष्य में किया पौधरोपण
नई अनाज मंडी में 28 सितम्बर को हवन व भंडारें का आयोजन
कोरोना महामारी के चलते शहर के लोगों की सुख-शांति के लिए नई अनाज मंडी में 28 सितम्बर को हवन व भंडारें का आयोजन किया जाएगा।
Saturday, 26 September 2020
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से सीएम-डिप्टी सीएम ने की मुलाकात
नई दिल्ली,प्रवीण कौशिक
नई दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की। बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आज मुख्य रूप से दो विषयों पर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की गई है। जिसमें एक अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास की खरीद शुरु करने और प्रदेश में कपास की सरकारी खरीद पहले से ज्यादा करवाने को लेकर प्रस्तावित केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग है। उन्होंने कहा कि कपास की खरीद पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आश्वासन दिया कि एक अक्तूबर से कपास की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू कर दी जाएगी। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने यह भी आश्वत किया कि जितनी भी कपास मंडी में आएगी उसे सरकारी रेट पर खरीदा जाएगा।
Friday, 25 September 2020
उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की त्रिमाही बैठक का आयोजन
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत छात्र अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमंतु-अर्ध घुमंतु, टपरीवास तथा पिछड़े वर्ग (ब्लॉक ए और बी) से संबंधित होना चाहिए तथा छात्र हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए। उसके अभिभावकों की पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपये से ज्यादा न हो। योग्य छात्र अंतिम तिथि से पहले ऑनलाईन आवेदन करें, किसी भी प्रकार की तकनीकि कठिनाई की स्थिति में हैल्पलाईन नम्बर 0172-2771250 अथवा जिला कल्याण अधिकारी करनाल कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0184-2266093 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Thursday, 24 September 2020
शराब के ठेके पर हवाई फायर कर 2 बोतल अंग्रेजी शराब की ले गए एसएचओ मौके पर पहुंचे
हॉट मिक्स प्लांटो का धुआं वातावरण में कर रहा जहर घोलने का काम
Wednesday, 23 September 2020
दीनबंधु चौधरी छोटू राम नमस्ते चौक से मीरा घाटी तक सड़क बनेगी स्मार्ट-उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव।
उपायुक्त ने कर्ण द्वार से मीरा घाटी को जाने वाली सड़क की हालत सुधारने के लिए अपने साथ गए निगम अधिकारियों को कई बातें नोट करवाई और निर्देश दिए कि इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लेकर स्मार्ट रोड़ की तर्ज पर विकसित किया जाए। इसके लिए द्वार और मीरा घाटी चौक तक दो-तीन प्लाजा हों, सुंदर टाईलें लगवाई जाएं, डिवाईडर की मरम्मत कर इसे भी दुरूस्त किया जाए, जहां-जहां अतिक्रमण है उसे हटाना अनिवार्य करें। जनता को एक सुंदर और सुकून भरे सफर की सड़क बनाकर दें।
दौरे में उपायुक्त के साथ चीफ इंजीनियर रामजी लाल, एसई दीपक किंग्गर तथा एई सुनील भल्ला मौजूद रहे।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कृषि ट्रासफार्मर की दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है चोरियां
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कृषि ट्रासफार्मर चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सितम्बर माह में 20 से 25 से ज्यादा ट्रासफार्मरों के सामान चोरी होने के मामले पुलिस में दर्ज हो चुके है। जिससे किसान व बिजली विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि क्षेत्र में लगाए जाने वाले ट्रासफ ार्मरों में कापर की तार लगाई जाती है, जोकि काफी मंहगी है। अज्ञात चोर रात के समय कृषि क्षेत्र के ट्रासफार्मरों को निशाना बनाते है और उसके तार व केबल उतार कर ले जाते है। किसानों ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन कोई न कोई घटना घट रही है। सितम्बर माह में लगभग 20 से 25 ट्रासफार्मरों का सामान चोरी हो गया है। किसानों का कहना है कि दोबारा ट्रासफार्मर लगवाने के लिए बिजली विभाग में पैसे भी जमा करवाने पड़ते है,वही उसकी कार्रवाही में भी समय लग जाता है। जिससे किसानों को फसलों की सिचाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रासफार्मरों की चोरी में किसी प्रकार का अंकुश नही लग रहा है। जिससे किसानों व बिजली विभाग को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों अनुसार कृषि क्षेत्र के ट्रासफार्मरों में पहले सिल्वर की तार लगती थी,लेकिन अब कापर की तार लगती है। जिसके लालच में अवारा किस्म के लोग ट्रासफार्मरों का सामान चोरी कर रहे है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसानों से 10 केवीए ट्रासफार्मर के दस हजार 525, 16 केवीए ट्रासफ ार्मर के चौदह हजार 680, 20 केवीए ट्रासफार्मर के सोलह हजार 785 रूपएं,25 केवीए ट्रासफार्मर के अठारह हजार 550 रूपएं लिए जाते है। बाकि नुकसान विभाग को सहन करना पड़ता है।
एसडीओ रमेश खटकड ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर ट्रासफार्मरों के सामान चोरी हो रहे है। जिससे किसान व विभाग को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरा ट्रासफार्मर लगवाने के लिए किसान ने भी रूपएं जमा करवाने पड़ते है। सभी ट्रासफार्मरों के सामान चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है।
अवैध निर्माणों के खिलाफ डीटीपी की कार्रवाई महज खानापूर्ति तक
प्रशासन का काम सिर्फ कारवाही के नाम पर अवैध कालोनियों में मात्र गड्ढे खोदना ही रह गया है
घरौंडा – प्रवीण कौशिक
अवैध कालोनियों में जारी अवैध निर्माणों के खिलाफ डीटीपी की कार्रवाई महज खानापूर्ति बनकर रह गई है। विभाग की टीम अवैध कलौनी की चंद गलियों में गड्डे खोदती है और कलोनाईजर डीटीपी दफ्तर में हाजिर हो जाते है। जिला नगर योजनाकार विभाग की मेहरबानी के चलते सरकारी आवासीय स्कीम के लिए घरौंडा से एक भी आवेदन नही हुआ है। हैरानी की बात यह है कि अवैध कलौनियो में बनाई जा रही जिन ईमारतों को अधिकारियो ने गैर क़ानूनी बताया था उनके खिलाफ भी कोई एक्शन नही लिया गया।
चर्चा है कि प्रशासन को भूमिका सन्देह के घेरे में नज़र आती है। लोगों का कहना है की मात्र खाना पूर्ति करने विभाग सीमित रहता है। खाली अवैध कालोनियों में गड्ढे खोद कर ही ये जताने की कोशिश जरूर करता है कि विभाग सक्रिय है। जबकि विभाग को आसपास बने भवन नज़र नही आते। जिससे विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लाज़मी है। हाल हो में ढाबे गिराने जब विभाग ने कारवाही की थी तब भी विभाग पर भेदभाव बरतने के आरोप लोगों ने लगाए थे। इस बात से इनकार नही किया जा रहा कि घरौंडा के चारों ओर कहीं न कहीं अवैध कालोनी पनपती रहती है। और प्रशासन मात्र खाना पूर्ति में ही लगा रहता है। जिससे प्रशासन की भूमिका पर हर बार सवाल उठते है।प्रशासन का काम सिर्फ कारवाही के नाम पर अवैध कालोनियों में मात्र गड्ढे खोदना ही रह गया है जबकि आसपास बने अवैध भवनों से प्रशासन आंखे बंद कर लेता है ऐसा कहना है लोगों का। गरीब लोग इन अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदकर धोखा खा जाते है। चर्चा तो यहां तक भी है कि इन अवैध इलाकों में रजिस्ट्रियां तक भी हो जाती है। जिनमे दलालों की अहम भूमिका होती है। जो सरकार को भारी चुना लगाते हैं।
बीती 26 अगस्त को डीटीपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम हाइवे पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास काटी गई अवैध कलौनी में कार्रवाई के लिए पहुंची थी। लगभग साढ़े तीन एकड़ में डेवेलप की जा रही है इस अवैध कलौनी में कई ईमारतो का निर्माण बिना विभागीय अनुमति के चल रहा था। अवैध निर्माण को देख अधिकारियों ने कलौनी की सड़को के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग को ढहाने तक की बात कही लेकिन मौके पर आये भूमालिको ने डीटीपी से एक सप्ताह की मोहलत मांगी ताकि वे अपनी कलौनी के लिए स्कीम के तहत आवेदन कर पाए। इतना ही नहीं इस अवैध कलौनी में ईमारत बनाने वाले लोगो ने भी नियम के मुताबिक कम्पाउंड राशि जमा करवाने की बात कही थी। विभाग के सख्त रवैये से डरे कुछ लोग डीटीपी दफ्तर में हाजिर भी हुए। इसके बाद अवैध ईमारतो के खिलाफ डीटीपी की कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। करीब एक माह बीतने के बाद भी डीटीपी विभाग न तो किसी अवैध निर्माणकर्ता से कम्पाउंड राशी वसूल पाया और न ही कालोनाईजर ने दीन दयाल आवास योजना के तहत कालोनी के लिए आवेदन किया।
क्या बोले डीटीपी
डीटीपी विक्रम सिंह ने बताया कि अवैध कलौनियो की लिस्ट बनाई गई है। पूरी कौशिश की जा रही है हर कलौनी तक पंहुचा जाये, लोगो को दफ्तर बुलाकर पर्सनल हियरिंग दी जा रही है। घरौंडा में नैशनल हाइवे पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास करीब साढ़े तीन एकड़ में कलौनी काटी गई है। कलौनी से जुड़े लोग उनसे मिले थे उन्हें दीन दयाल आवास योजना के तहत लाईसेंस लेने की सलाह दी थी। फिलहाल तक किसी भी व्यक्ति ने अपनी बिल्डिंग के लिए कम्पाउंड बाबत एप्लाई नही किया है। विभाग ने लोगो को काफी समय की रियायत दी है लेकिन अब कोई छुट नहीं दी जाएगी। डीसी साहब को मै दो बार अपनी प्रजेंटेशन दे चूका हूँ।
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...