बरसत गांव में सहयोग इंटरनेशनल व भाविप शाखा बरसत ने लगाया प्रथम विशाल रक्तदान शिविर, 95 लोगों ने किया रक्तदानघरौंडा: प्रवीण कौशिक
बरसत गांव में सहयोग इंटनेशनल व भारत विकास परिषद् शाखा बरसत के तत्वावधान में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 95 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें बैच लगाया।
बरसत गांव में सहयोग इंटनेशनल व भारत विकास परिषद् शाखा बरसत के तत्वावधान में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 95 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें बैच लगाया।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि यदि कोई राजनीतिक व्यक्ति समाजिक कार्य करता है तो उसे राजनीतिक दृष्टि से न देखकर समाजिक कार्यकर्ता की दृष्टि से देखा जाना चाहिए।शनिवार को बरसत गांव के देव सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सहयोग इंटरनेशल ट्रस्ट व भाविप बरसत शाखा की ओर से आयोजित प्रथम विशाल रक्तदान शिविर में युवा वर्ग, महिला व पुरूष वर्ग के साथ-साथ कई गांवों के सरपंच व समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रक्तदान के लिए 150 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया, लेकिन दोपहर दो बजे तक केवल 95 लोग ही रक्तदान कर सकें। इतना ही नहीं इस कैंप में ग्रामीण आंचल की महिलाओं ने भी पहली बार रक्तदान किया। साथ ही दिव्यांग भी रक्तदान के लिए पीछे नहीं रहे। वहीं 130 बार रक्तदान कर चुके इंद्री के सुरेश कुमार ने भी युवाओं का हौंसला बढ़ाया। मुख्यअतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण ने संस्था के इस शिविर की सराहना की। कार्यक्रम में पहुंचें मुख्यअतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण व सम्मानीय अतिथि नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता का संस्था के पदाधिकारियों ने सम्मान किया।
विधायक कल्याण ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं का आगे आना एक सकारात्मक बदलाव है। जब युवाओं की सोच समाजसेवा की तरफ बढ़ती है तो समाज भी एक सही दिशा में आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई समाजिक संस्था है या राजनीतिक कार्यकर्ता या फिर कोई जनप्रतिनिधि है उन सभी एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करने चाहिए। इससे न सिर्फ समाज को लाभ होगा, बल्कि राष्ट्र की मजबूती में भी हमारा बड़ा योगदान होगा। कार्यक्रम के अंत में विधायक कल्याण ने निफा संस्था की अगुवाई में पौधोरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर सहयोग इंटनेशनल के संरक्षण संजीव वशिष्ठ, मोहिंद्र सोनी, सुधीर कौशिक, सतीश सैनी, रामेश्वर सैनी, सुलेष सेठी, राजेश तोमर, संजू चौधरी, कमलकांत, अनिल सैन, सोहन सिंह जमालपुर, नरेश हरिसिंहपुरा, किशोर कुमार, साहब सिंह पहलवान, सरपंच शौकीन, सुरेंद्र, यशपाल मिड्डा, हितेष सेठी, योगेश, जितेंद्र खुराना, सरपंच महेश मलिक व अन्य मौजूद रहे।
इस मौके पर सहयोग इंटनेशनल के संरक्षण संजीव वशिष्ठ, मोहिंद्र सोनी, सुधीर कौशिक, सतीश सैनी, रामेश्वर सैनी, सुलेष सेठी, राजेश तोमर, संजू चौधरी, कमलकांत, अनिल सैन, सोहन सिंह जमालपुर, नरेश हरिसिंहपुरा, किशोर कुमार, साहब सिंह पहलवान, सरपंच शौकीन, सुरेंद्र, यशपाल मिड्डा, हितेष सेठी, योगेश, जितेंद्र खुराना, सरपंच महेश मलिक व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment