👉हालांकि जिला प्रशासन ने बीते मार्च माह में इस जमीन को खाली करवाई के निर्देश जारी कर चुका है।
👉निशानदेही रिपोर्ट में 72 अवैध कब्जों की पुष्टि
बरसत रोड पर कस्टोडियन विभाग की बेसकीमती जमीन अवैध कब्जाधारियों के कब्जे में है और कस्टोडियन विभाग अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा। हालांकि जिला प्रशासन ने बीते मार्च माह में इस जमीन को खाली करवाने के निर्देश जारी कर चुका है। बावजूद इसके अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। खानापूर्ति के लिए विभाग ने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस थमाए और फिर से कुंभकर्णीय नींद में सो गया।
शहर के डिंगर माजरा रोड पर उपमंडल कार्यालय के नजदीक खाली पड़ी कस्टोडियन विभाग की करीब पांच एकड़ भूमि को भू माफिया और कोलोनाईजर हड़प चुके है। निशानदेही रिपोर्ट में 72 अवैध कब्जों की पुष्टि होने के बाद बीते वर्ष दिसम्बर-2019 में उपायुक्त करनाल ने जांच करने व भूमि खाली करवाने के निर्देश दिए। सात माह बीतने के बावजूद कस्टोडियन विभाग के अधिकारियों ने जमीन को कब्जा मुक्त करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बीते मार्च महीने कस्टोडियन महकमें ने कब्जा कार्रवाई के लिए पुलिस मदद के लिए पत्र भी लिखा लेकिन बाद में इस कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया। लिहाजा सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के हौसलें बुलंद है और वे धड़ल्ले से निर्माण कार्य कर रहे है।
👉यह है मामला-
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बरसत रोड़ पर खाली पड़ी कस्टोडियन विभाग की भूमि की खुली लूट चल रही है। भूमाफिया बीते कई वर्षो से इस जमीन पर अवैध कब्जें करके बनाई गई दुकानें व मकान बेचने का धंधा चला रहा है। कस्टोडियन की करीब साढ़े पांच एकड़ भूमि के अधिकांश हिस्से पर लोगों ने नाजायज कब्जें जमा लिए है, बचे खुचे टुकड़े को भी हड़पने के लिए निर्माण कार्य छेड़ रखा है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए निर्माण में जुटे लोगों ने जमीन के सामने के हिस्सों को पुराने दरवाजे, रेहड़ी व छप्पर से ढक दिया है। सड़क की तरफ खड़े किये गये मलबे के आड़ में सरकारी भूमि पर जोरशोर से निर्माण किया जा रहा है। एक बड़े हाल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जिसके आगे के हिस्से में कई-कई फुट ऊँची दीवारें भी बनकर तैयार है। नाजायज कब्जों के जरिये सरकारी भूमि हड़पने की शिकायत मिलने के बावजूद भी कस्टोडियन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर कई तरह से सवाल खड़े हो रहे है।
👉वर्जन-
घरौंडा में विभाग के भूमि पर कब्जा करने वाले 72 लोगों को जमीन खाली करने के नोटिस जारी किये हुए है। मार्च माह में भूमि कब्जा मुक्त करवाई जानी थी लेकिन कोरोना संकट की वजह से यह कार्रवाई नहीं हो सकी। विभाग जल्द ही पुलिस हेल्प के लिए पत्र लिखेगा ताकि नाजायज कब्जे हटवाये जा सके।
-कर्म सिंह कानूनगो, कस्टोडियन विभाग
शहर के डिंगर माजरा रोड पर उपमंडल कार्यालय के नजदीक खाली पड़ी कस्टोडियन विभाग की करीब पांच एकड़ भूमि को भू माफिया और कोलोनाईजर हड़प चुके है। निशानदेही रिपोर्ट में 72 अवैध कब्जों की पुष्टि होने के बाद बीते वर्ष दिसम्बर-2019 में उपायुक्त करनाल ने जांच करने व भूमि खाली करवाने के निर्देश दिए। सात माह बीतने के बावजूद कस्टोडियन विभाग के अधिकारियों ने जमीन को कब्जा मुक्त करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बीते मार्च महीने कस्टोडियन महकमें ने कब्जा कार्रवाई के लिए पुलिस मदद के लिए पत्र भी लिखा लेकिन बाद में इस कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया। लिहाजा सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के हौसलें बुलंद है और वे धड़ल्ले से निर्माण कार्य कर रहे है।
👉यह है मामला-
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बरसत रोड़ पर खाली पड़ी कस्टोडियन विभाग की भूमि की खुली लूट चल रही है। भूमाफिया बीते कई वर्षो से इस जमीन पर अवैध कब्जें करके बनाई गई दुकानें व मकान बेचने का धंधा चला रहा है। कस्टोडियन की करीब साढ़े पांच एकड़ भूमि के अधिकांश हिस्से पर लोगों ने नाजायज कब्जें जमा लिए है, बचे खुचे टुकड़े को भी हड़पने के लिए निर्माण कार्य छेड़ रखा है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए निर्माण में जुटे लोगों ने जमीन के सामने के हिस्सों को पुराने दरवाजे, रेहड़ी व छप्पर से ढक दिया है। सड़क की तरफ खड़े किये गये मलबे के आड़ में सरकारी भूमि पर जोरशोर से निर्माण किया जा रहा है। एक बड़े हाल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जिसके आगे के हिस्से में कई-कई फुट ऊँची दीवारें भी बनकर तैयार है। नाजायज कब्जों के जरिये सरकारी भूमि हड़पने की शिकायत मिलने के बावजूद भी कस्टोडियन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर कई तरह से सवाल खड़े हो रहे है।
👉वर्जन-
घरौंडा में विभाग के भूमि पर कब्जा करने वाले 72 लोगों को जमीन खाली करने के नोटिस जारी किये हुए है। मार्च माह में भूमि कब्जा मुक्त करवाई जानी थी लेकिन कोरोना संकट की वजह से यह कार्रवाई नहीं हो सकी। विभाग जल्द ही पुलिस हेल्प के लिए पत्र लिखेगा ताकि नाजायज कब्जे हटवाये जा सके।
-कर्म सिंह कानूनगो, कस्टोडियन विभाग
No comments:
Post a Comment