10000

Saturday, 1 August 2020

बुलेरो की टक्कर से बाइक चालक की मौत, बुलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज


घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
कोहंड ओवरब्रिज पर एक बुलेरो पिक ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने बुलेरो चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव बुआना (पानीपत) निवासी नरेंद्र मलिक पुत्र कुलदीप सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर खोतपुरा की तरफ जा रहा था। वीरवार की अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही वे कोहंड ओवरब्रिज पर पहुंचें तो पीछे से आ रही बुलेरो गाड़ी ने नरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक सहित जीटी रोड पर जा गिरा। हादसा होता देख आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख बुलेरा चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बुलेरा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच  अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बुलेरा की टक्कर लगने से नरेंद्र मलिक नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बुलेरा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...